ब्रेकअप की खबरों के बीच करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, खुश हुए फैंस

KNEWS DESK- टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं| दोनों को साथ देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश जाते हैं| वहीं  अब ख़बरें आ रही हैं कि तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे तेजस्वी – करण का ब्रेकअप हो गया| ये सुनकर फैंस काफी निराश हुए| कहा जा रहा है कि तेजस्वी को करण की फीमेल दोस्त पसंद नहीं है| इसी बीच एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर ब्रेकअप की ख़बरों पर रोक लगाई है|

करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें तेजस्वी प्रकाश बॉयफ्रेंड करण संग रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं| फोटोज के अलावा पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें कपल जमकर एक दूसरे संग मस्ती करता दिखाई दे रहा है| एक्टर का ये पोस्ट देखकर ऐसा लगता है कि दोनों कहीं पहाड़ों पर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं|

करण कुंद्रा ने पोस्ट शेयर कर तेजस्वी के लिए एक प्यारा सा पंजाबी कैप्शन भी लिखा- वस्स्दी तू रहे… हस्स्दी तू रवीं| सन्नू रोक्कण वाला केहदा नी? रब्ब वरगा आसरा तेरा नी, राहे राहे जान वालिए| कपल की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं|

आपको बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस 15 के दौरान तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की मुलाकात हुई थी| वहीं दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ, जो शो से बाहर आने के बाद और भी गहरा होता चला गया| वहीं अब इनके ब्रेकअप की ख़बरों ने तो फैंस को परेशान कर दिया था लेकिन अब करण के इस पोस्ट ने फैंस की चिंता को दूर कर दिया है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.