ब्रेकअप की ख़बरों के बीच बेटी अनन्या के एक्स बॉयफ्रेंड संग नजर आए चंकी पांडे, शेयर की तस्वीरें , जानें क्या है वजह

KNEWS DESK – अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप की ख़बरें सामने आ रही हैं| वहीं एक्ट्रेस के पिता चंकी पांडे ने इसी बीच उनके एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग फोटो शेयर कर की है| चंकी पांडे ने आदित्य संग एक एड शूट किया है ये गोवा के बीच की फोटोज हैं| इन फोटोज में चंकी का हेयरस्टाइल लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है|

चंकी पांडे ने पोस्ट की फोटोज 

चंकी पांडे और आदित्य रॉय जिस एड में कम कर रहे हैं उसमें चंकी बीच पर एक सामान बेचने वाले व्यक्ति बने हैं जो टूरिस्ट बने आदित्य रॉय कपूर को एक ड्रिंक बेचने की कोशिश करते हैं एड में चंकी आपको बिल्कुल ही अलफ अवतार में दिखाई देंगे| एक्टर की हेयर स्टाइल भी काफी लग सी लग रही है|

ब्रेकअप से बाहर आने की कोशिश

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप की खबरें पिछले महीने से ही आना शुरू हुईं थीं| दोनों के एक करीबी दोस्त ने बताया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है| वहीं एक्ट्रेस ब्रेकअप से बाहर आने के लिए अपने क्यूट पपी के साथ टाइम बिता रही हैं| वहीं आदित्य भी अच्छे से सिचुएशन को हैंडल कर रहे हैं|

यह भी पढ़ें – आतिशी ने हरियाणा सरकार से की पानी छोड़ने की अपील, केंद्र और ऊपरी यमुना नदी बोर्ड से हस्तक्षेप करने की कही बात