हार्दिक पांड्या संग तलाक की खबरों के बीच नताशा ने शेयर की फोटोज, पोस्ट हुआ वायरल

KNEWS DESK – नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या इन दिनों तलाक की ख़बरों को लेकर चर्चा में हैं| लेकिन अभी तक कपल की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है| इसी बीच नताशा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं| जिसमें वो अपने बेटे, डॉगी और जिम में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दे रही हैं|

नताशा ने शेयर किये हैप्पी मोमेंट्स 

नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किये हैं| जिसमें पहली फोटो में नताशा अपने बेटे के साथ चैन की नींद लेती नजर आ रही हैं| तो दूसरा एक वीडियो क्लिप है, जिसमें नताशा अपने डॉगी को पेंपर कर रही हैं| इसके बाद नताशा ने अपनी मिरर सेल्फी, फ़ूड और अपने जिम डांस का क्लिप शेयर किया है| हार्दिक पंड्या से तलाक की अफवाहों के बीच नताशा का नया पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है|

तलाक की अफवाहों पर नहीं किया रिएक्ट 

नताशा और हार्दिक के अलग होने की ख़बरों ने तब जोर पकड़ा जब नताशा ने सोशल मीडिया से पांड्या सरनेम हटा दिया इसके बाद से नताशा के क्रिप्टिक पोस्ट्स ने अफवाहों को खूब हवा दी| लेकिन इन सभी पोस्ट में नताशा ने कभी हार्दिक संग सेपरेशन को कन्फर्म नहीं किया|

यह भी पढ़ें – IND vs PAK के मैच के बीच गुस्से में नजर आईं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस का वीडियो आया सामने