‘बैटलग्राउंड’ से बाहर होने की ख़बरों के बीच आसिम रियाज ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा – ‘स्क्रिप्टेड’

KNEWS DESK –  ‘बिग बॉस 13’ से अपनी खास पहचान बना चुके आसिम रियाज एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रिएलिटी शोज़ में उनका झगड़ालू मिज़ाज कोई नई बात नहीं है, और अब एक बार फिर उनके लेटेस्ट शो ‘बैटलग्राउंड’ को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। खबरें हैं कि आसिम को इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि, अभी तक न शो के मेकर्स ने और न ही आसिम रियाज ने इस पर कोई आधिकारिक बयान दिया है।

झगड़े बने आदत या रणनीति?

‘खतरों के खिलाड़ी’ में अपनी आक्रामकता के चलते चर्चा में आए आसिम अब ‘बैटलग्राउंड’ शो में भी कई बार विवादों में दिखे। शो के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें आसिम बहस और झगड़ों में उलझते नजर आ रहे हैं। अब जब ये खबर सामने आई कि उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया है, तो फैंस के बीच एक बार फिर हलचल मच गई है।

Asim Riaz

क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

आसिम रियाज ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी है, लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सबसे पहले उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की जिसमें वो एक चेयर पर बैठे हुए मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं। इस पोस्ट में उनके चेहरे पर जबरदस्त एटीट्यूड साफ नजर आ रहा है और बैकग्राउंड म्यूजिक भी कुछ उसी अंदाज़ का है।

https://www.instagram.com/p/DIn1wjgsLmJ/

इसके कुछ देर बाद आसिम ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वो सिगरेट पीते हुए नज़र आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा गया – ‘स्क्रिप्टेड’।
अब फैंस यही अंदाज़ा लगाने में लगे हैं कि क्या आसिम ये कह रहे हैं कि शो की सारी लड़ाइयां स्क्रिप्टेड थीं? या फिर उन्हें जानबूझकर शो से बाहर निकाला गया?

फैंस में बंटा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग आसिम को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स उन्हें ‘ओवर रिएक्टिंग’ का आरोप भी लगा रहे हैं।
एक यूज़र ने लिखा, आसिम हमेशा ड्रामा करता है, पॉपुलैरिटी के लिए। जबकि दूसरे ने लिखा, अगर स्क्रिप्टेड था तो आसिम ने सही किया, रिएलिटी शोज़ में सब दिखावा होता है।