KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिससे दर्शकों में ट्रेलर को लेकर काफी उत्साह था। लेकिन अब खबर है कि देश में चल रहे हालात को देखते हुए फिल्म का ट्रेलर लॉन्च टाल दिया गया है।
ट्रेलर 8 मई को होना था रिलीज
मेकर्स ने पहले तय किया था कि फिल्म का ट्रेलर 8 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। लेकिन अब इसे फिलहाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह निर्णय भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव और देशभर में सुरक्षा अलर्ट को देखते हुए लिया गया है। टीम का मानना है कि मौजूदा समय में राष्ट्रीय एकता और शांति बनाए रखना सबसे जरूरी है, और ऐसे में किसी प्रचार गतिविधि से ध्यान भटकाना ठीक नहीं होगा।
सूत्र ने कहा,“हम देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों और सशस्त्र बलों के साथ पूरी एकजुटता रखते हैं। हम मानते हैं कि इस समय संयम और संवेदनशीलता दिखाना हमारी जिम्मेदारी है।”
यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने देश की स्थिति को प्राथमिकता दी हो। इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने अपनी क्लासिक फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के री-रिलीज प्रीमियर में शामिल होने का प्लान भी कैंसिल कर दिया था।
फिल्म की रिलीज डेट क्या रहेगी?
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को डायरेक्ट किया है आर. एस. प्रसन्ना ने और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट 20 जून 2025 ही घोषित की गई है। हालांकि, अब यह भी अटकलों में है कि क्या देश के हालात देखते हुए इस तारीख में बदलाव किया जाएगा। इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फैंस कर रहे हैं इंतजार
फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है क्योंकि यह एक बार फिर आमिर खान की इमोशनल और इंस्पिरेशनल सिनेमा की ओर वापसी मानी जा रही है। फिल्म का टाइटल और अब तक सामने आए विज़ुअल्स यही संकेत देते हैं कि यह बच्चों और शिक्षा से जुड़ी एक सामाजिक कहानी हो सकती है।