KNEWS DESK – टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 11’ अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो चुका है। रविवार, 4 जनवरी 2026 को हुए इस भव्य फिनाले में देशभर से आए टैलेंट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। करीब तीन महीनों तक चले इस सफर के बाद आखिरकार दर्शकों को इस सीजन का विनर मिल गया।
कोलकाता के ‘अमेजिंग अप्सरास’ बने विनर
इस बार कोलकाता के मशहूर डांस ग्रुप ‘अमेजिंग अप्सरास’ ने अपनी शानदार और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फिनाले में उनके एनर्जी से भरपूर डांस ने जजेस और दर्शकों, दोनों का दिल जीत लिया।
https://www.instagram.com/p/DTGX_5SjCne/
विनर बनने के साथ ही अमेजिंग अप्सरास को शो की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 15 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी भी दी गई। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम को कई स्पॉन्सर्ड गिफ्ट्स भी मिले हैं, जिसने उनकी जीत को और खास बना दिया।
https://www.instagram.com/p/DTFs8D4jBDC/
वहीं, सिक्किम का म्यूजिक बैंड ‘साउंड ऑफ सोल्स’ इस सीजन का रनरअप रहा। अपने अलग अंदाज और शानदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस के चलते बैंड ने फिनाले तक का सफर तय किया और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी।
फिनाले में पहुंचे 7 टॉप फाइनलिस्ट
‘इंडियाज गॉट टैलेंट 11’ के ग्रैंड फिनाले में कुल 7 फाइनलिस्ट पहुंचे थे। इनमें वी कंपनी, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वीन्स, अमेजिंग अप्सरास, विक्की कृष और कैलीबॉयज शामिल थे। फिनाले में खास तौर पर क्लासिक क्वीन्स, अमेजिंग अप्सरास, विक्की कृष और कैलीबॉयज के बीच ट्रॉफी के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।
ग्रैंड फिनाले में जजेस की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू, शान, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा नजर आए। चारों जजेस ने मिलकर अमेजिंग अप्सरास को विजेता घोषित किया और उन्हें ट्रॉफी सौंपी।