KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ की शुरुआत इस बार धमाकेदार अंदाज़ में हुई है। शो में बतौर 16वें और आखिरी कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक। घर में कदम रखने से पहले ही अमाल ने स्टेज पर सलमान खान और दर्शकों के सामने अपनी जिंदगी से जुड़े 5 शॉकिंग सीक्रेट्स का खुलासा कर सबको चौंका दिया।
1. कैमरों से लगता है डर
अमाल ने बताया कि उन्हें हमेशा से एक डर रहा है कि अगर वो बाथरूम साफ करेंगे तो कैमरे उन्हें कैद कर लेंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि अगर उन्हें घर में ये काम करना पड़ा, तो वो पूरे कपड़े पहनकर ही करेंगे।
2. कुकिंग स्किल्स जीरो
अमाल ने हंसते हुए कहा कि उन्हें बिल्कुल भी खाना बनाना नहीं आता। कॉफी, चाय से लेकर दाल-चावल और अंडे उबालना तक—सब कुछ वो बेहद खराब तरीके से करते हैं। उन्होंने मजाक में ये भी कहा कि अगर उन्हें कुक बना दिया गया तो घरवालों को फूड पॉइजनिंग हो सकती है।
3. खर्राटों की समस्या
सिंगर ने अपनी मेडिकल कंडीशन का खुलासा करते हुए बताया कि वो बहुत तेज खर्राटे लेते हैं। अमाल ने हंसी-हंसी में कहा—“मेरे खर्राटों से हाथी, घोड़े और डायनासोर तक जग जाएंगे।” उन्होंने बताया कि वो इसके लिए टेप्स लेकर आए हैं, लेकिन अगर वो काम न किए तो घरवालों को दिक्कत हो सकती है।
4. रिलेशनशिप स्टेटस
अमाल ने नेशनल टीवी पर अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर भी साफ कहा कि फिलहाल वह सिंगल हैं। उन्होंने माना कि उन्हें उम्मीद थी कि प्यार उनकी जिंदगी में लौटेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
5. स्लीप टॉकिंग की आदत
अमाल ने बताया कि उन्हें स्लीप टॉकिंग की समस्या है। नींद में वह बातें करते रहते हैं और कई बार गाली भी निकल जाती है। उन्होंने कहा कि अगर घर के अंदर ऐसा हुआ तो यह उनके लिए और भी दुश्मन बढ़ा सकता है।