KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में म्यूजिक कंपोज़र और सिंगर अमाल मलिक हर दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े नए-नए राज खोल रहे हैं। शो में जहां उनके पारिवारिक रिश्तों की बातें सुर्खियों में रहीं, वहीं अब अमाल ने अपने पुराने लव अफेयर और हार्टब्रेक से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।
शादी से पहले आया था एक्स-गर्लफ्रेंड का फोन
अमाल ने घरवालों के सामने बताया कि 7 साल पहले जब वो एक कॉन्सर्ट के लिए स्टेज पर जा रहे थे, तभी उनकी उस वक्त की गर्लफ्रेंड का फोन आया। लड़की ने उन्हें कहा कि उसकी शादी हो रही है, लेकिन अगर अमाल उस वक्त वहां पहुंच जाएं तो वो शादी नहीं करेगी। हालांकि, अमाल ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया क्योंकि उनके माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। अमाल ने कहा – “अगर मैंने उस वक्त हामी भरी होती, तो मेरे पैरेंट्स की इज्जत भी खराब होती और मेरी भी।”
‘बचना ऐ हसीनो’ जैसी हो गई थी एक्स की हालत
अमाल ने बताया कि उनकी और उस लड़की की जान-पहचान बचपन से थी। दोनों की दोस्ती 13-15 साल की उम्र से चली आ रही थी। लेकिन शादी के बाद लड़की की लाइफ बिल्कुल फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो’ की मिनीषा लाम्बा के किरदार जैसी हो गई थी। शादीशुदा जिंदगी में उसका पति उसे समझ ही नहीं पाया।
एक शादी में जब अमाल परफॉर्म कर रहे थे, तब उस लड़की के पति ने उन्हें अपने दोस्तों संग घेर लिया और कहा कि उनकी पत्नी अब उनसे दूर रहती है और नज़रें तक नहीं मिलाती। इसके बाद अमाल ने उसी पति के फोन से अपनी एक्स से बात की और उसे समझाया। लड़की को बात समझ आई और उसने पति के साथ रिश्ते को सुधारने की कोशिश की। यही वजह थी कि उस आदमी ने बाद में अमाल को थैंक्यू भी कहा।
इतना ही नहीं, अमाल ने खुलासा किया कि जब फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज हुई थी, उस वक्त वो भी बिल्कुल वैसे ही फेज से गुजर रहे थे जैसे शाहिद कपूर का किरदार फिल्म में दिखाया गया है। उनका कहना था कि उन्होंने भी उसी तरह की गलतियां और गलत फैसले लिए, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने खुद को संभाला।
फैंस के लिए बना इमोशनल मोमेंट
अमाल का यह खुलासा सुनकर बिग बॉस हाउस का माहौल इमोशनल हो गया। जहां घरवाले उनकी कहानी सुनकर हैरान रह गए, वहीं शो के फैंस भी सोशल मीडिया पर इस किस्से को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं।