KNEWS DESK – टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स के बीच रोजाना संघर्ष और झगड़े देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने दर्शकों को सकते में डाल दिया। सिंगर अमाल मलिक ने घर में हद पार कर दी और फरहाना भट्ट की मां को आपत्तिजनक भाषा में गाली दे दी।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 के घर से अमाल मलिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह डेन्यूब स्पॉट पर तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा और नेहल चुड़ासमा के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान वह फरहाना भट्ट के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
https://x.com/Rebelinmeee/status/1980393143850922042
फैंस का गुस्सा
नेटिजन्स ने अमाल के इस व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने उनकी परवरिश, भाषा और रवैये पर सवाल उठाते हुए उन्हें घर से बाहर करने की मांग की। एक यूजर ने लिखा, “एक म्लेच्छ, हमेशा म्लेच्छ ही रहता है। उनकी परवरिश, भाषा और अहंकार उनकी गहरी स्त्री-द्वेष और गंदी मानसिकता को दिखाते हैं।”



अन्य कंटेस्टेंट्स पर भी सवाल
अमाल के साथ मौजूद तान्या, शहबाज और नेहल को भी फैंस ने जिम्मेदार ठहराया क्योंकि उन्होंने उसे रोकने में कोई पहल नहीं की। एक यूजर ने लिखा, “उस कमरे में एक भी व्यक्ति ने अमाल को ये शब्द कहने से नहीं रोका, सब कितने घटिया हैं।”
पहले भी हो चुका विवाद
यह पहला मौका नहीं है जब अमाल मलिक विवादों में आए हैं। पहले भी गाली-गलौच के कारण उन्हें सलमान खान ने डांट लगाई थी, लेकिन अब उनके इस व्यवहार ने फैंस को नाराज कर दिया है।
सोशल मीडिया पर दर्शक अब यह मांग कर रहे हैं कि अमाल मलिक को बिग बॉस 19 के घर से तुरंत बाहर किया जाए, ताकि शो में अनुशासन और सम्मान बना रहे।