बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच हाथापाई, अशनूर कौर को लेकर भड़के अभिषेक, बिग बॉस का गुस्सा फूटा

KNEWS DESK- रियलिटी शो बिग बॉस 19 में 3 अक्टूबर का एपिसोड बेहद हंगामेदार रहा। शो के दौरान एक टास्क में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच तीखी बहस ने ऐसा मोड़ लिया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस झगड़े की वजह बनीं घर की कंटेस्टेंट अशनूर कौर, जिनको लेकर अमाल की की गई एक टिप्पणी ने घर का माहौल गरमा दिया।

टास्क के दौरान अमाल मलिक ने अशनूर कौर पर तंज कसते हुए कहा“उनकी बात समझ नहीं आई, वो भौंक रही थीं।”

अमाल की इस अपमानजनक टिप्पणी से अशनूर के करीबी दोस्त अभिषेक बजाज भड़क गए। अभिषेक ने इस कमेंट का कड़ा विरोध करते हुए अमाल पर चिल्लाना शुरू कर दिया। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।

जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो अन्य कंटेस्टेंट्स ने बीच में आकर दोनों को अलग किया। इस दौरान जीशान कादरी ने अमाल का पक्ष लेते हुए अपना माइक तक हटा दिया, जो बिग बॉस के नियमों का उल्लंघन माना जाता है।

घर के इस बेकाबू व्यवहार को देखकर बिग बॉस का भी गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बिग बॉस ने घरवालों को फटकार लगाते हुए कहा “आप सब पहली बार ये शो कर रहे हैं, लेकिन मैं बिल्कुल भी नहीं। अपनी ये धमकियां अपने ही पास रखें तो बेहतर होगा।”

अब सबकी नजर इस पर है कि क्या बिग बॉस टास्क को रद्द करेंगे?, अमाल मलिक या अभिषेक बजाज में से किसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा?, क्या जीशान कादरी को भी माइक हटाने के लिए सजा मिलेगी?

सोशल मीडिया पर इस झगड़े को लेकर प्रतिक्रियाएं मिलीजुली हैं। कुछ लोग अभिषेक के रिएक्शन को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ अमाल का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन ज़्यादातर दर्शकों का मानना है कि शारीरिक झगड़े की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।