KNEWS DESK – साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाए हुए है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फुल-ऑन मसाला एंटरटेनर ने महज पांच दिनों में जबरदस्त कमाई करते हुए इतिहास रचने की तैयारी कर ली है।
बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई
400 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी ‘पुष्पा 2’ ने अपनी लागत केवल दो दिनों में निकाल ली थी। अब यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 880 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है और 900 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है।
पहले पांच दिनों का शानदार कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने भारत में पांचवें दिन 64.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, वीकेंड की तुलना में सोमवार को कमाई में गिरावट देखी गई, लेकिन वर्किंग डे के बावजूद इतनी बड़ी कमाई करना ‘पुष्पा 2’ की जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है।
पांचवें दिन का भाषाओं के अनुसार कलेक्शन
- हिंदी: 46.4 करोड़ रुपये
- तेलुगू: 13.9 करोड़ रुपये
- तमिल: 3.05 करोड़ रुपये
- कन्नड़: 0.5 करोड़ रुपये
- मलयालम: 0.6 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन
पांच दिनों में ‘पुष्पा 2’ का नेट कलेक्शन 593.45 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 709 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड, फिल्म अब तक 880 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
साल 2024 की सबसे बड़ी हिट बनने की ओर
‘पुष्पा 2’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अब केवल प्रभास की ‘कल्कि’ के पीछे है, जिसने 1000-1200 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ‘स्त्री 2’ थी, जिसने 874 करोड़ रुपये कमाए।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका की केमिस्ट्री पर फैंस फिदा
फिल्म में अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग और रश्मिका मंदाना के शानदार प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है। गानों से लेकर एक्शन सीक्वेंस तक, हर पहलू को दर्शकों ने खूब सराहा है।
क्या ‘पुष्पा 2’ तोड़ेगी ‘कल्कि’ का रिकॉर्ड?
फिल्म की मौजूदा गति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘पुष्पा 2’ जल्द ही ‘कल्कि’ के 1200 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।