KNEWS DESK – अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जलवा बिखेरा कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। इसने अपनी ओपनिंग डे कमाई से ‘केजीएफ 2’, ‘बाहुबली 2’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।
पहले दिन की बंपर कमाई
सिनेमाघरों में रिलीज होते ही ‘पुष्पा 2’ ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन कुल 163 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में शुमार करता है। इस आंकड़े ने ‘आरआरआर’ (133 करोड़), ‘केजीएफ 2’ (116 करोड़), और ‘बाहुबली 2’ (121 करोड़) को पीछे छोड़ दिया।
SRK की ‘जवान’ को भी पछाड़ा
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी वर्जन में भी शानदार प्रदर्शन किया। इसने हिंदी भाषा में पहले दिन 65-67 करोड़ रुपये की कमाई की, जो शाहरुख खान की ‘जवान’ (65.5 करोड़) को मात देकर सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग का रिकॉर्ड बन गया।
भाषाओं में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने अलग-अलग भाषाओं में भी शानदार कलेक्शन किया।
- तेलुगु: 85 करोड़ रुपये
- हिंदी: 65 करोड़ रुपये
- तमिल: 7 करोड़ रुपये
- मलयालम: 5 करोड़ रुपये
- कन्नड़: 1 करोड़ रुपये
यह पहली बार है कि किसी भारतीय फिल्म ने एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगु और हिंदी) में 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
वीकेंड पर और बढ़ेगा कलेक्शन
फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ रुपये है, और पहले दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई को देखते हुए उम्मीद है कि यह वीकेंड तक अपने बजट के करीब पहुंच सकती है।
दर्शकों का प्यार और फिल्म का क्रेज
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म न केवल एक्शन से भरपूर है बल्कि कहानी और परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहतरीन साबित हुई है।