KNEWS DESK – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए शुक्रवार की सुबह बेहद दुखद रही। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का 29 अगस्त की सुबह 1:45 बजे निधन हो गया। 94 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर से न केवल अल्लू परिवार बल्कि पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां
करीबी सूत्रों के अनुसार, अल्लू कनकरत्नम का पार्थिव शरीर जल्द ही अरविंद निवास लाया जाएगा। अंतिम संस्कार शनिवार, 30 अगस्त को दोपहर में कोकापेट में संपन्न होगा। निधन की खबर सुनते ही अल्लू अर्जुन, जो मुंबई में डायरेक्टर एटली संग अपने प्रोजेक्ट की मीटिंग में व्यस्त थे, तुरंत हैदराबाद लौट आए। वहीं राम चरण भी मैसूर में अपनी फिल्म पेड्डी के गाने की शूटिंग बीच में छोड़कर परिवार के पास पहुंच गए।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे सितारे
अल्लू कनकरत्नम को श्रद्धांजलि देने के लिए कई बड़ी हस्तियां अल्लू परिवार के निवास पर पहुंच रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेज़्नेवा पहले ही अल्लू परिवार से मिल चुकी हैं, जबकि पवन कल्याण के आने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। इसके अलावा निर्माता नागा वामसी, डायरेक्टर त्रिविक्रम समेत कई फिल्मी हस्तियां भी श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं।
चिरंजिवी ने जताया दुख
मेगास्टार चिरंजिवी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “हमारी सासू मां अल्लू कनकरत्नम का निधन अत्यंत दुखद है। उनका जीवन और परिवार को दिया गया प्यार हमेशा प्रेरणा बना रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।”
आखिरी बार पब्लिक अपीयरेंस
अल्लू कनकरत्नम इस साल की शुरुआत में स्वास्थ्य कारणों से हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती हुई थीं। उन्हें आखिरी बार साल 2022 में अल्लू रामलिंगैया के शताब्दी समारोह में सार्वजनिक रूप से देखा गया था।
इस दुखद घड़ी में पूरे साउथ इंडस्ट्री के सितारे और प्रशंसक अल्लू परिवार के साथ खड़े हैं और अल्लू कनकरत्नम को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।