अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर घटना में घायल श्रीतेज से की मुलाकात, अस्पताल के डॉक्टरों से बच्चे की हालत का लिया जायजा

KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में घायल हुए श्रीतेज नाम के लड़के से मुलाकात की। अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चे की हालत की जानकारी ली और उसके परिवार के साथ भी मुलाकात की। यह घटना 4 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो के दौरान अचानक भगदड़ मच गई थी।

संध्या थिएटर भगदड़ की दर्दनाक घटना

आपको बता दें कि संध्या थिएटर में ‘पुष्पा- द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में एक महिला, रेवती की मौत हो गई, और श्रीतेज नाम के लड़के को गंभीर चोटें आईं। श्रीतेज को तुरंत सिकंदराबाद के किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह पिछले 35 दिनों से इलाज करा रहा है। इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने पीड़ितों के परिवार के साथ खड़े होने की बात कही और आर्थिक मदद की पेशकश की थी।

थिएटर भगदड़ में घायल बच्चे का अल्लू अर्जुन ने जाना हाल, अस्पताल पहुंच की  मुलाकात | Sandhya theatre stampede Allu Arjun met the injured boy in the  hospital

अल्लू अर्जुन की पहल, आर्थिक मदद और समर्थन

अल्लू अर्जुन ने रेवती के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता दी, जबकि निर्देशक सुकुमार और माइथ्री फिल्म मेकर्स ने भी रेवती के परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की। इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था, लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में अंतरिम जमानत दे दी।

अल्लू अर्जुन से मिले श्रीतेज और उसके परिवार के सदस्य

अल्लू अर्जुन ने अस्पताल पहुंचकर श्रीतेज की हालत का जायजा लिया और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हिम्मत दी और कहा कि वह इस कठिन समय में उनके साथ हैं। अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि अभिनेता और उनके साथ मौजूद अन्य लोग सुरक्षित रहें।

‘पुष्पा 2’ की शानदार सफलता

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। फिल्म ने भारतीय सिनेमा में अब तक 1200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जिसमें से हिंदी संस्करण ने अकेले 800 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म की सफलता ने इसे साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बना दिया है।

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया और आलोचकों से भी सराहना प्राप्त की है। फिल्म की जबरदस्त कमाई और सफलता ने यह साबित कर दिया कि ‘पुष्पा 2’ दर्शकों के बीच एक बड़ा हिट साबित हुई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.