एक बार फिर साउथ फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट, डायरेक्टर नाग अश्विन संग काम करेंगी एक्ट्रेस

KNEWS DESK –  बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक बार फिर साउथ सिनेमा का हिस्सा बनने जा रही हैं। साल 2022 में आलिया ने एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR में कैमियो रोल किया था, जिसमें वो राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आई थीं। उस फिल्म में भले ही उनका किरदार छोटा था, लेकिन इस बार आलिया साउथ की एक महिला प्रधान फिल्म में एक मजबूत भूमिका निभाने वाली हैं।

Alia Bhatt upcoming Bollywood movies: ये साल आलिया के नाम, गंगूबाई के बाद  इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका | after success of gangubai alia bhatt will  rule bollywood with these films

सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन करेंगे, जो साउथ इंडस्ट्री के एक प्रमुख डायरेक्टर माने जाते हैं। उन्होंने इस साल की सुपरहिट फिल्म कल्कि 2898 एडी बनाई थी, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया। नाग अश्विन और आलिया के बीच इस नई फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है, और संभावना है कि इसे वैजयंती फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। यह फिल्म आलिया के लिए साउथ इंडस्ट्री में लीड रोल में पहला बड़ा मौका होगी।

मजबूत स्क्रिप्ट पर आधारित होगी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाग अश्विन इस फिल्म के लिए एक मजबूत और बेहतरीन स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। हालाँकि फिल्म की कहानी और थीम के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आलिया का इस फिल्म में लीड रोल निभाना तय है। यह आलिया की पहली साउथ फिल्म होगी, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए आलिया के इस कदम को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं।

बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ का प्रदर्शन

हाल ही में, आलिया वासन बाला की फिल्म जिगरा में नजर आईं, जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। रिपोर्ट्स के अनुसार, 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड केवल 56.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के इस प्रदर्शन के बाद आलिया को एक बड़े प्रोजेक्ट की जरूरत महसूस हो रही थी, और अब यह साउथ की फिल्म उनके करियर के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।

About Post Author