KNEWS DESK – विश्व सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित इवेंट्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इन दिनों सुर्खियों में है। हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारे रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमर और स्टाइल से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इसी बीच अब बारी है आलिया भट्ट की, जो इस साल कान्स रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आलिया ने कान्स फेस्टिवल से दूरी बनाने का फैसला किया है। लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है। आलिया को मुंबई एयरपोर्ट पर फ्रांस रवाना होते हुए देखा गया, जिससे साफ है कि वह कान्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
स्टाइलिश अंदाज़ में एयरपोर्ट लुक
एक लोकप्रिय इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में आलिया बेहद स्टाइलिश अवतार में नज़र आईं। उन्होंने व्हाइट फिटेड क्रॉप टॉप के साथ बैगी ब्लू डेनिम पहनी थी। इसके साथ उन्होंने बेज ट्रेंच कोट और डार्क एविएटर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया। उनका मिनिमल मेकअप और खुले शॉर्ट हेयर उन्हें और भी खूबसूरत बना रहे थे। एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस और मीडिया के सामने आलिया की स्माइल उनके एक्साइटमेंट को बयां कर रही थी।
डेब्यू को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह
कई फैंस को यह डर था कि शायद आलिया इस साल कान्स फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाएंगी, लेकिन उनके फ्रांस रवाना होने से सभी अटकलें खत्म हो गई हैं। आलिया के डेब्यू को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं और बेसब्री से रेड कार्पेट पर उनका जलवा देखने का इंतजार कर रहे हैं।
भारत-पाक तनाव के बावजूद लिया बड़ा फैसला
गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। इस संवेदनशील समय में कई सितारों ने अपने विदेशी दौरे या इवेंट्स रद्द कर दिए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आलिया भी इसी वजह से कान्स में हिस्सा नहीं लेंगी। लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वह देश से जुड़ी संवेदनाओं के साथ-साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को भी संतुलन में रखती हैं।