KNEWS DESK- कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के स्टनिंग लुक का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन जब वो सामने आईं, तो उन्होंने अपने अंदाज से सभी को चौंका दिया। आलिया भट्ट ने इस बार कुछ ऐसा किया, जो अब तक किसी ने नहीं किया था—उन्होंने रेड कारपेट पर गूची की डिज़ाइन की हुई पहली साड़ी पहनकर इतिहास रच दिया।

24 मई को आलिया भट्ट को पहली बार कान्स के रेड कारपेट पर देखा गया। पहले दिन उन्होंने ऑफ-शोल्डर ग्लैमरस गाउन पहना था, जिसमें उनका लुक काफी एलिगेंट और रिफाइंड नजर आ रहा था। हालांकि इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिले—कुछ ने इसे “सिंपल” कहा, तो कुछ ने “एलिगेंट और अंडरस्टेटेड” बताया।

दूसरे दिन आलिया भट्ट ने जो साड़ी पहनी, उसने फैंस का दिल जीत लिया। यह कोई आम साड़ी नहीं थी, बल्कि यह गूची द्वारा डिजाइन की गई पहली भारतीय साड़ी थी, जो पूरी तरह से Swarovski क्रिस्टल से जड़ी हुई थी। इस साड़ी में कोई पारंपरिक फैब्रिक नहीं था, बल्कि एक जालीदार डिजाइन के नीचे स्किन कलर का इनर लेयर लगाया गया था। इस खास लुक को आलिया ने डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स के साथ पेयर किया, जिससे उनकी सादगी और शान दोनों का मेल देखने को मिला। आलिया भट्ट हाल ही में गूची की पहली भारतीय महिला ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। ऐसे में उनका यह पहनावा केवल एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक पल भी था। रेड कारपेट पर गूची की पहली साड़ी पहनकर आलिया ने न केवल भारतीय फैशन को ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर पेश किया, बल्कि ब्रांड के साथ अपने जुड़ाव को भी मजबूती से दर्शाया।

आलिया का यह खूबसूरत लुक रिया कपूर की स्टाइलिंग का नतीजा था। रिया, जो पहले भी कई सेलेब्रिटीज़ को कान्स में स्टाइल कर चुकी हैं, ने इस बार आलिया को एक क्लासी और रॉयल टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ना और सिंगल लेयर डायमंड ज्वेलरी का चुनाव, आलिया के लुक को एकदम परफेक्ट बना गया। गूची ब्रैंड के लिए आलिया का एक यलो आउटफिट में फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस लुक में आलिया बिल्कुल अलग और एक्सपेरिमेंटल अंदाज में दिखीं, और एक बार फिर फैशन एक्सपर्ट्स से तारीफें बटोरने में कामयाब रहीं।
ये भी पढ़ें- NDA गठबंधन के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बैठक आज, PM मोदी होंगे शामिल, लिया जा सकता है बड़ा फैसला