KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता अली फजल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने न केवल ऋचा की तारीफ की, बल्कि यह भी बताया कि कैसे मां बनने के बाद काम पर लौटना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था।
अली फजल का भावुक संदेश
अली ने अपनी पोस्ट में लिखा, गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ने इंडिपेंडेंट स्पिरिट्स अवार्ड्स में जॉन कैसवेट्स अवार्ड जीता। सनडांस से लेकर इस अवार्ड तक का सफर बहुत ही खास रहा है। ऋचा, मुझे पता है कि तुम्हारे लिए हमारी बच्ची को घर पर छोड़कर काम के लिए बाहर जाना कितना कठिन था, लेकिन तुमने इसे बेहतरीन तरीके से संभाला। इस पोस्ट में अली फजल अपनी पत्नी की ताकत और समर्पण की जमकर सराहना करते नजर आए।

भारतीय सिनेमा में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी
अली फजल ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर भी बात की। उन्होंने कहा, अब लड़कियां ट्रॉफी घर ला रही हैं और मैं इस सफर का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं। भारत और सिनेमा जगत के लिए यह बहुत बड़ा समय है। पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, किरण राव की ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
अली-ऋचा की पहली प्रोडक्शन फिल्म ने रचा इतिहास
अली फजल और ऋचा चड्ढा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ को 2025 इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवार्ड्स में जॉन कैसवेट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में 1 मिलियन डॉलर से कम के बजट में बनी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को सम्मानित किया जाता है। इस तरह, यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच चुकी है। फिल्म का निर्देशन शुचि तलाती ने किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। इसमें कनी कुसरुति, प्रीति पाणिग्रही और केशव बिनॉय किरण मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।