KNEWS DESK – अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की शानदार सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। 22 दिनों में फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। लेकिन इसी बीच खबरें आ रही हैं कि उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वजह है अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’, जिसमें अक्षय शुरू में शामिल थे लेकिन अब मेकर्स उनसे नाराज हैं।
अक्षय ने क्यों छोड़ा ‘दृश्यम 3’?
‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने हाल ही में खुलासा किया कि अक्षय खन्ना ने फिल्म छोड़ने का फैसला अपनी फीस और एक विग पहनने की डिमांड के कारण लिया।
मेकर्स ने बताया कि अक्षय खन्ना ने पहले एग्रीमेंट साइन किया था और फीस तय कर ली गई थी। इसके बाद उन्होंने मेकर्स से अनुरोध किया कि उन्हें विग दिया जाए। डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह फिल्म की कंटिन्यूटी को प्रभावित कर सकता है। अक्षय ने शुरुआत में मान लिया, लेकिन बाद में कुछ सलाहकारों के कहने पर फिर से विग पहनने की रिक्वेस्ट की। इसके बाद उन्होंने अचानक फिल्म से बाहर होने का फैसला कर दिया।
प्रोड्यूसर का गुस्सा और खुलासे
कुमार मंगत पाठक ने कहा कि अक्षय खन्ना का यह व्यवहार “अनप्रोफेशनल और टॉक्सिक” था। उन्होंने याद दिलाया कि अक्षय को पहचान दिलाने वाली फिल्म सेक्शन 375 थी, और उसके बाद ही उन्हें बड़े ऑफर मिलने लगे। प्रोड्यूसर ने यह भी कहा कि अक्षय के सिर कामयाबी चढ़ गई है और उन्हें लगता है कि वे सुपरस्टार बन गए हैं।
‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर ने स्पष्ट किया कि अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने से नुकसान हुआ है और अब वे लीगल नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे हैं। अक्षय की जगह अब फिल्म में जयदीप अहलावत को फाइनल किया गया है।
प्रोड्यूसर का निष्कर्ष
कुमार मंगत पाठक ने कहा कि अक्षय खन्ना को लगता है कि मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करने के बाद वे सुपरस्टार बन गए हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि अगर वे सोलो फिल्म करेंगे तो भारत में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार भी मुश्किल होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अक्षय ने स्क्रिप्ट और एग्रीमेंट को पहले पसंद किया था और एडवांस भी लिया था, लेकिन अचानक काम से मना कर दिया।