KNEWS DESK – बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है और हर तरफ उसकी तारीफ हो रही है। लेकिन इस बार अक्षय कुमार सिर्फ फिल्मों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी गायकी की वजह से भी चर्चा में हैं। इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक शादी समारोह में रोमांटिक गाना गाते नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने शादी में गाया रोमांटिक गाना
वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय कुमार एक कपल की शादी में उनके लिए परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन मंच पर बैठे हुए हैं और अक्षय उनके सामने बैठकर अपनी फिल्म ‘स्पेशल 26’ का मशहूर गाना ‘मुझ में तू’ गा रहे हैं। माहौल एकदम इमोशनल और रोमांटिक हो जाता है, और कपल भी इस खास पल को भरपूर एंजॉय करता दिखता है।
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कोई उन्हें बॉलीवुड का असली किंग बता रहा है तो कोई कह रहा है कि “गायक से बेहतर एक्टर्स लिपसिंक कर सकते हैं।” कुछ यूज़र्स का यह भी कहना है कि अक्षय ने यह गाना खुद गाया है या सिर्फ लिपसिंक किया है—इस पर बहस जारी है। हालांकि, अधिकतर लोग उनकी सादगी और फैन के लिए किए इस खूबसूरत जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया ‘मुझ में तू’
अक्षय कुमार का यह गाना अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में उनका भावनाओं से भरा अंदाज़ और कपल के लिए उनका यह छोटा लेकिन प्यारा गिफ्ट फैंस के दिल को छू रहा है। एक यूज़र ने लिखा, अक्षय ऑल-राउंडर हैं, एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक सब कर सकते हैं। वहीं एक अन्य फैन ने मजाक में कहा, पापी पेट के लिए क्या-क्या करना पड़ता है।
फिल्मों में बेहतरीन एक्शन और कॉमेडी के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने यह साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक कमाल के परफॉर्मर भी हैं। शादी जैसे निजी समारोह में इस तरह से शिरकत कर उन्होंने एक बार फिर दिल जीत लिया है।