KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हर वीकेंड शो में मस्ती, मजाक और सितारों का धमाल देखने को मिलता है। इस बार शो में मेहमान बनकर आ रहे हैं खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार, और उनका प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
कपिल शर्मा बनाम अक्षय कुमार
प्रोमो में दिख रहा है कि जैसे ही अक्षय कुमार मंच पर आते हैं, तो वह कपिल शर्मा को उन्हीं के शो में होस्टिंग से हटा देते हैं और खुद कमान संभाल लेते हैं। कपिल ने जब अक्षय की लेट एंट्री पर तंज कसा तो खिलाड़ी कुमार ने फौरन जवाब दिया – “अरे, मुझे पहले पैसे नहीं मिले!” इसके बाद कपिल ने मजाक में पूछा कि उनकी फिल्मों की लंबी लिस्ट टैलेंट की वजह से है या जरूरतों की वजह से? इस पर अक्षय ने पलटवार करते हुए कहा – “तेरा शो तीन सीजन से चल रहा है, दो फिल्में हैं और अब कैफे भी… तू बता टैलेंट ज्यादा है या जरूरतें?” इस नोकझोंक ने पूरे एपिसोड का मजा दोगुना कर दिया।

असली हीरोज को मिली इज्जत
मस्ती और ठिठोली के बीच शो में एक इमोशनल मोमेंट भी आया। कपिल ने मंच पर उन स्टंटमैन को बुलाया जो सालों से अक्षय के साथ काम कर रहे हैं। अक्षय ने भावुक होते हुए कहा – “मेरे लिए असली हीरो यही हैं, इनके बिना मेरा करियर नहीं होता।” स्टंटमैन ने भी खुलासा किया कि अक्षय ने बिना बताए उनकी यूनियन के सभी सदस्यों का लाइफ इंश्योरेंस करवाया और सालों से उसका प्रीमियम खुद भरते आ रहे हैं। यह पल दर्शकों के दिल को छू गया।
https://www.instagram.com/reel/DOsaIpNACuF/
‘हेरा फेरी 3’ की झलक और होली का धमाल
एपिसोड में कॉमेडी का डोज तब और बढ़ गया जब किकू शारदा ने बाबूभाई का रोल निभाया और कृष्णा अभिषेक ने सुनील शेट्टी के अंदाज में एंट्री मारी। इसके बाद खुद अक्षय मंच पर आए और “बाबूराव का स्टाइल है” गाते हुए यह ऐलान किया कि यह गाना ‘हेरा फेरी 3’ में भी रहेगा। एपिसोड का अंत अक्षय द्वारा शुरू की गई होली-स्टाइल वॉटर बैलून फाइट से हुआ, जिसमें कपिल समेत पूरा सेट भीगकर मस्ती में डूब गया।
अक्षय कुमार के इस स्पेशल एपिसोड ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। कॉमेडी, इमोशन और धमाकेदार एंटरटेनमेंट का यह तड़का नेटफ्लिक्स पर आने वाले वीकेंड को और खास बनाने वाला है।