अक्षय कुमार ने महाकाल चलो गाने पर विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मेरी भक्ति को कोई गलत समझे तो…’

KNEWS DESK-  अक्षय कुमार अपनी आगामी तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का टीज़र लॉन्च किया गया, जिसमें अक्षय ने अपने किरदार को लेकर उत्साह जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने अपनी हालिया फिल्म के गाने महाकाल चलो से जुड़े विवाद पर भी खुलकर बात की।

अक्षय कुमार ने महाकाल चलो गाने पर हुए विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी। कुछ समय पहले, गाने के एक सीन में अक्षय कुमार को शिवलिंग को गले लगाते हुए दिखाया गया था, जिस पर कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई थी। इस विवाद पर अपनी बात रखते हुए अक्षय ने कहा, “हमें बचपन से सिखाया गया है कि पार्वती और शिव हमारे माता-पिता हैं… और हम उन्हें पूजा करते हैं, तो इसमें बुराई क्या है? अगर मेरी शक्ति वहां से आती है तो मेरी भक्ति को कोई गलत समझे, तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए भगवान शिव के प्रति भक्ति सबसे महत्वपूर्ण है और अगर किसी को यह गलत लगता है, तो वे इसे समझ सकते हैं, लेकिन उनकी नीयत हमेशा पवित्र रही है।

वहीं, कन्नप्पा फिल्म के हीरो विष्णु मंछू ने भी अक्षय कुमार के समर्थन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “भगवान शिव की सादगी एक ऐसी चीज़ है जिसे मैंने हमेशा अपने जीवन में अपनाया है। मैंने हमेशा सरलता से और सीधे तरीके से जीने की कोशिश की है।” विष्णु मंछू ने अक्षय कुमार के दृष्टिकोण की सराहना की और इसे एक सकारात्मक दृष्टिकोण बताया।

महाकाल चलो गाने पर विवाद का कारण

‘महाकाल चलो’ गाने में दिखाए गए एक सीन को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ था। इस सीन में अक्षय कुमार शिवलिंग को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे थे, और उस पर पंचामृत चढ़ाया जा रहा था, जो अक्षय कुमार पर भी गिर रहा था। इस दृश्य को लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी ने आपत्ति जताई थी। गाने को 10 दिन पहले यूट्यूब पर जारी किया गया था, जिसमें अक्षय ने न केवल अभिनय किया, बल्कि अपनी आवाज़ भी दी थी।

हालांकि, अक्षय कुमार ने इस विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास किया है और अपनी भक्ति की सच्चाई को सामने रखा है। अब, फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव के रूप में उनका अभिनय दर्शकों के बीच एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने आतिशी को विपक्ष का नेता मान्यता दी, विजेंद्र गुप्ता ने कहा- व्यवधान डालना था अवहेलना