KNEWS DESK – ‘बिग बॉस’ फेम एजाज खान का नया रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में घिर गया है। OTT प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर प्रसारित इस शो के कुछ अश्लील क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। वायरल वीडियो में फीमेल कंटेस्टेंट्स को कपड़े उतारते और इंटीमेट पोज करते हुए दिखाया गया, जिसके बाद शो पर बैन लगाने की मांग उठने लगी है।
उल्लू ऐप ने हटाया शो, दर्ज हुई FIR
मामला तूल पकड़ते ही उल्लू ऐप ने बड़ा फैसला लेते हुए ‘हाउस अरेस्ट’ के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के होस्ट एजाज खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कई राजनीतिक नेताओं ने भी शो की निंदा करते हुए इसे महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताया है। फिलहाल, एजाज खान और शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
https://x.com/ChakankarSpeaks/status/1918197325157286094
NCW ने भेजा समन
इस विवाद में अब नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) ने भी दखल दिया है। आयोग ने उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल और शो के होस्ट एजाज खान को 9 मई 2025 तक समन भेजकर कमिशन के सामने पेश होने का आदेश दिया है। समन में कहा गया है कि 29 अप्रैल को वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में एजाज खान कंटेस्टेंट्स को कैमरे के सामने प्राइवेट और इंटीमेट पोज देने के लिए कहते दिखे। क्लिप में कंटेस्टेंट्स को अनकंफर्टेबल होते हुए भी देखा गया, लेकिन उनकी असहजता को नज़रअंदाज़ कर दिया गया।
NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा,“ऐसा कोई भी कंटेंट जो महिलाओं की सहमति के खिलाफ हो या अश्लीलता को बढ़ावा दे, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह न केवल महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि यह यौन उत्पीड़न को सामान्य बनाता है।” आयोग ने यह भी कहा कि यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो यह भारतीय न्याय संहिता, 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत गंभीर अपराध माना जाएगा।
क्या है ‘हाउस अरेस्ट’ शो?
‘हाउस अरेस्ट’ को बिग बॉस और लॉकअप जैसे रियलिटी शोज़ की तर्ज पर पेश किया गया था। इसे “बोल्ड और अनसेंसर्ड शो” के रूप में प्रचारित किया गया था। कंटेस्टेंट्स में शामिल थे महिला कंटेस्टेंट्स: गहना वशिष्ठ, नेहल वडोदिया, अभा पॉल, हुमेरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, ऋतु राय, अयूषी भौमिक, सिमरन कौर, जोनिटा डिक्रूज, नैना छाबड़ा| पुरुष कंटेस्टेंट्स: राहुल भोज, संकल्प सोनी, अक्षय उपाध्याय