विराट कोहली के एग्रेशन पर फिदा हुईं ऐश्वर्या राय, कहा – ‘मैदान पर उनका जुनून…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन अब भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय विराट कोहली की फैन बन गई हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कोहली के जोश और मैदान पर उनके अंदाज की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने विराट को “मैडमेन फोकस्ड प्लेयर” बताया और कहा कि वह मौजूदा युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं।

कोहली के एग्रेशन पर फिदा ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय ने कहा कि उन्हें विराट का एग्रेशन और मैदान पर उनकी प्रेज़ेंस बेहद पसंद आती है। उन्होंने कहा, “विराट को देखने पर लगता है कि वो सिर्फ बैटिंग नहीं कर रहे, वो उस पल को जी रहे हैं। उनका जुनून, उनका डेडिकेशन और हर बॉल पर उनका रिएक्शन यह बताता है कि वो कितने समर्पित हैं।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कोहली के फैंस इसे गर्व के साथ शेयर कर रहे हैं।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1918571390585991495

IPL 2025 में विराट का शानदार प्रदर्शन

इस समय विराट कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं, जिसमें 63.29 का औसत और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 73 नाबाद रहा है और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप-5 में शामिल हैं।

‘बॉलीवुड मीट्स क्रिकेट’ बना चर्चा का विषय

ऐश्वर्या राय के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ‘बॉलीवुड मीट्स क्रिकेट’ जैसे ट्रेंड्स चलने लगे हैं। यूजर्स ने लिखा कि यह पल दर्शाता है कि विराट कोहली अब सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक कल्चर और आइकन बन चुके हैं। एक यूजर ने कहा, “जब ऐश्वर्या जैसी आइकन विराट की तारीफ करें, तो समझो लेजेंड से भी ऊपर का दर्जा है।”

ऐश्वर्या ने आगे कहा कि आज के युवा विराट से यह सीख सकते हैं कि कैसे टैलेंट के साथ-साथ अनुशासन और फोकस से सफलता पाई जाती है। उन्होंने कहा कि “तकनीक के साथ-साथ जुनून और सही एटीट्यूड भी उतना ही जरूरी है। विराट में ये सब कुछ है।”