‘बिग बॉस 19’ फिनाले से पहले वोटिंग ट्रेंड में दिखा बड़ा उलटफेर, Wikipidia ने इस कंटेस्टेंट को बनाया विनर

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। टॉप 5 फाइनलिस्ट्स—अरमान मलिक, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल—फिनाले की ट्रॉफी के लिए पूरी ताकत के साथ मुकाबला कर रहे हैं। ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही शो को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

विकिपीडिया ने दिखाया नाम, हुआ हंगामा

फिनाले से ठीक पहले विकिपीडिया पर गौरव खन्ना को शो का विनर दिखाए जाने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। हालांकि यह जानकारी कितनी सही है, इस पर संदेह जताया जा रहा है, क्योंकि विकिपीडिया किसी भी यूजर द्वारा एडिट किया जा सकता है। बावजूद इसके गौरव खन्ना शो के सबसे मजबूत और स्थिर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, और पूरे सीजन में उन्होंने क्लीन गेम खेलकर दर्शकों का दिल जीता है।

वोटिंग ट्रेंड में दिखा बड़ा उलटफेर

हालांकि विकिपीडिया के दावे से इतर वोटिंग ट्रेंड में अलग ही तस्वीर नजर आ रही है। 6 दिसंबर की ताज़ा वोटिंग लिस्ट के अनुसार टॉप 3 में हुए बदलाव ने फैंस को चौंका दिया है। पहले तान्या मित्तल लगातार टॉप 3 में बनी हुई थीं, लेकिन अब उनकी जगह तीसरे नंबर पर फरहाना भट्ट पहुंच गई हैं। तान्या को फिलहाल टॉप 3 से बाहर होते देखा जा रहा है।

टॉप 5 में नंबर वन पर नहीं गौरव

आश्चर्य की बात यह है कि वीकेंड से पहले आए वोटिंग आंकड़ों में नंबर वन पर गौरव खन्ना नहीं, बल्कि प्रणित मोरे लीड कर रहे हैं

ताज़ा टॉप 5 वोटिंग ट्रेंड:

  1. प्रणित मोरे
  2. गौरव खन्ना
  3. फरहाना भट्ट
  4. तान्या मित्तल
  5. अरमान मलिक

कम वोटिंग के चलते माना जा रहा है कि अरमान मलिक सबसे पहले एलिमिनेशन का सामना कर सकते हैं।

शो में फाइनल वोटिंग तक बड़ी-बड़ी पलटवार देखने को मिलते हैं। विकिपीडिया की जानकारी कितनी सच है और वोटिंग ट्रेंड कितना बदलता है, यह तो 7 दिसंबर के फिनाले में ही साफ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *