KNEWS DESK – सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लेटेस्ट एपिसोड में मालती चाहर के एलिमिनेट होने के बाद शो को उसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इस रेस में अब गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और मालती चाहर शामिल हैं। फिनाले व्यूअर्स को और ज्यादा प्रभावित करने के लिए मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सभी फाइनलिस्ट अपने जीवन के गहरे, दर्दभरे पलों को पहली बार नेशनल टीवी पर सामने लाते दिखाई देते हैं। प्रोमो ने दर्शकों की भावनाओं को झकझोर दिया है।
गौरव खन्ना का दर्द
प्रोमो की शुरुआत गौरव खन्ना से होती है, जो अपनी पत्नी की कठिनाइयों को याद करते हुए भावुक हो उठते हैं।
गौरव ने बताया, “मेरी पत्नी ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेला है। उसने बहुत सारी चीज़ों का बलिदान दिया है। जब मैं उससे पहली बार मिला था… वही मेरे लिए जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था।” गौरव की आंखें नम देखकर घर का माहौल भी संवेदनशील हो गया।
तान्या मित्तल की टूटती आवाज़
इसके बाद तान्या मित्तल ने अपने जीवन का सबसे कठिन दौर याद किया। रणनीति की धुरी और शो की मजबूत कंटेस्टेंट तान्या ने रोते हुए कहा, “2024 में ‘महाकुंभ’ में मेरे साथ बहुत बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। मैं पूरी तरह टूट गई थी।”
उन्होंने खुलासा किया कि भगदड़ के दौरान उन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उन्हें झूठा कहकर खूब ट्रोल किया गया। इस दर्दनाक याद को तान्या बताते-बताते फूट पड़ीं।
प्रणित मोरे की आंखें नम
तीसरा इमोशनल मोमेंट शो के दमदार खिलाड़ी प्रणित मोरे का था। अपना दर्द बयां करते हुए प्रणित बोले, “मेरी फैमिली 1999 से 2025 तक किराए के घर में रह रही थी। 26 साल… हम किराए के घर में ही थे। इस जुलाई में जाकर हमारे अपने घर का सपना पूरा हुआ।” अपनी इस जीवन यात्रा को याद करते हुए प्रणित खुद को रोक नहीं पाए और कैमरे के सामने फूट-फूटकर रो पड़े। उनकी कहानी सुनकर बाकी घरवाले भी भावुक हो गए।