KNEWS DESK – 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले ही दिन दर्शकों के दिलों को छू लिया है। ‘आशिकी 2’ जैसी सुपरहिट लव स्टोरी देने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक बार फिर इमोशन्स, म्यूजिक और दिल तोड़ देने वाले रोमांस का कॉकटेल पेश किया है। इस फिल्म से अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखा है और उनके साथ नजर आई हैं अनीत पड्डा, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से खूब तारीफें बटोरी हैं।
फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर फैंस का प्यार उमड़ा
जैसे ही फिल्म ‘सैयारा’ का पहला शो शुरू हुआ, सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन आने लगे। ट्विटर (X) से लेकर इंस्टाग्राम तक #Saiyaara ट्रेंड करने लगा।
https://x.com/ANSH_X_VIRAT18/status/1946027735161389337
https://x.com/osaf07/status/1946034752575918192
https://x.com/Aagan86/status/1946058832649539859
एक यूज़र ने फिल्म देखने के बाद लिखा, “बेस्ट लव स्टोरी फिल्म ऑफ 2025! ‘सैयारा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर लव स्टोरीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया।” वहीं एक अन्य फैन ने ट्वीट किया, “आज ‘सैयारा’ देख रहे हैं! रोमांस, ड्रामा और मोहित सूरी का जादू। दिल छू लेने वाली फिल्म!” एक तीसरे दर्शक ने थिएटर की भीड़ का जिक्र करते हुए लिखा, “हर शुक्रवार फर्स्ट डे फर्स्ट शो जाता हूं लेकिन इतनी भीड़ पहली बार देखी। ‘सैयारा’ को लेकर एक्साइटमेंट वाकई रियल है!”
कहानी जो ज़ेन-ज़ेड को जोड़ती है
‘सैयारा’ की कहानी आज की जनरेशन को ध्यान में रखते हुए गढ़ी गई है। फिल्म दो पैशनेट लवर्स की इमोशनल जर्नी दिखाती है, जिसमें प्यार, गलतफहमियां, टूटना, जुड़ना और अंतहीन इमोशन्स हैं। मोहित सूरी की खासियत रही है कि वो रिश्तों की पेचीदगियों को बेहद खूबसूरती से परदे पर उकेरते हैं—और ‘सैयारा’ इसका एक और बेहतरीन उदाहरण है।
संगीत है फिल्म की जान
‘सैयारा’ का म्यूजिक भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। हर गाना दिल को छूता है और कहानी को और गहराई देता है। गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और कई यूज़र्स ने कमेंट किया है कि “प्लेलिस्ट में ‘सैयारा’ के गाने अब परमानेंट हैं!”
फिल्म से डेब्यू कर रहे अहान पांडे को दर्शकों ने खुले दिल से स्वागत किया है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और इमोशनल डायलॉग डिलीवरी तारीफ के काबिल है। वहीं अनीत पड्डा ने भी अपनी खूबसूरती और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब जमी है।