KNEWS DESK – चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत की है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने तीन दिन में ही तगड़ी कमाई कर डाली है और खुद को साल की टॉप ओपनर फिल्मों में शामिल कर लिया है। फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा ने भी डेब्यू किया है और दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि, फिल्म अभी भी विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ से कमाई के मामले में पीछे है।
‘सैयारा’ और ‘छावा’ में कितनी है कमाई का फासला?
साल की शुरुआत में 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की ‘छावा’ ने पहले दिन ही 31 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी, जिससे ये 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई। इसके मुकाबले अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की, जो कि एक डेब्यू स्टार के लिए सराहनीय उपलब्धि मानी जा रही है। तीन दिनों की कमाई की बात करें तो ‘छावा’ ने 116.5 करोड़ रुपये कमाए हैं तो वहीं ‘सैयारा’ ने 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है|यानी, ‘सैयारा’ अभी भी ‘छावा’ से 33.5 करोड़ रुपये पीछे है।
‘छावा’ न केवल ओपनिंग वीकेंड में बल्कि आगे भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली। फिल्म अब तक 601.54 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘सैयारा’ क्या इस आंकड़े को छूने के करीब भी पहुंच पाएगी।
नई जोड़ी ने लूटा दर्शकों का दिल
‘सैयारा’ से डेब्यू कर रहे अहान पांडे ने अपनी एक्टिंग से सभी को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, अनीत पड्डा भी दर्शकों को खूब भा रही हैं। इससे पहले अनीत टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन फिल्मों में यह उनका पहला अनुभव है। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड को एक नई फ्रेश जोड़ी मिली है, जिसे ऑडियंस सिर-आंखों पर बिठा रही है।