KNEWS DESK – पूरी दुनिया जहां मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल फील कराने में लगी रही, वहीं क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के बेटे अगस्त्य ने भी अपनी मां को इस खास दिन पर बेहद प्यारे अंदाज में विश किया। सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है और यूजर्स लगातार इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।
मां-बेटे का दिखा खूबसूरत बॉन्ड
नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें अगस्त्य अपनी मां को मदर्स डे का सरप्राइज देते नजर आते हैं। वीडियो की शुरुआत में अगस्त्य चुपचाप अपने हाथों में फूलों का बुके और एक कार्ड लेकर नताशा की ओर बढ़ते हैं। जैसे ही वो अपनी मां को ये गिफ्ट देते हैं, नताशा की खुशी का ठिकाना नहीं रहता।
वीडियो में नताशा अपने बेटे से पूछती हैं कि कार्ड में क्या लिखा है, और अगस्त्य उन्हें पढ़कर बताता है कि उन्होंने अपनी मम्मा के लिए क्या मैसेज लिखा है। उस मासूम अंदाज में अगस्त्य की बातों ने नताशा को इमोशनल कर दिया। वो बेटे को गले लगाती हैं और उसे खूब सारा प्यार देती हैं।
फैंस बोले- मदर्स डे का बेस्ट मोमेंट
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “ये इस साल का सबसे प्यारा मदर्स डे वीडियो है।” दूसरे ने कमेंट किया, “अगस्त्य बहुत समझदार और प्यारा बच्चा है।” एक और फैन ने कहा, “नताशा और अगस्त्य का बॉन्ड वाकई में दिल छू लेने वाला है।”
इस वीडियो ने साबित कर दिया कि बच्चों के छोटे-छोटे जेस्चर भी मां के लिए कितने खास होते हैं। अगस्त्य का ये मासूम सरप्राइज हर उस इंसान को मुस्कुरा देने पर मजबूर कर रहा है, जिसने कभी अपनी मां के लिए प्यार महसूस किया हो।