दीपिका की कल्कि 2898 एडी देखने के बाद रणवीर सिंह ने शेयर किया रिव्यू, पत्नी की तारीफ में कहा- ‘मेरी बेबी, तुम अपनी…’

KNEWS DESK – प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है| फिल्म की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं| कल्कि में सबसे ज्यादा तारीफ अमिताभ बच्चन की हो रही है| फिल्म को देखने के बाद बॉलीवुड स्टार्स भी तारीफ कर रहे हैं|  वहीं अब रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण और फैमिली के साथ फिल्म देखने गए| इसके बाद एक्टर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है|

Ranveer Singh reviews wife Deepika Padukone's Kalki 2898 AD after watching  the blockbuster film with her: 'Poignancy, poetry, power' | Bollywood News  - The Indian Express

कल्कि देखने के बाद रणवीर सिंह ने कहा 

एक्टर-कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह परिवार के साथ थिएटर में दीपिका की हालिया रिलीज कल्कि 2898 एडी देखने पहुंचे। थिएटर में रणवीर की मां और बहन भी मौजूद थीं। फिल्म देखने के बाद रणवीर ने निर्देशक नाग अश्विन की तारीफ की और टीम को बधाई दी। रणवीर ने अमिताभ बच्चन, कमल हासन और लीड एक्टर प्रभास की भी तारीफ की।

पत्नी की तारीफ में रणवीर ने कहा 

रणवीर ने खुद को अमिताभ बच्चन का फैन बताया है| एक्टर ने अमिताभ की एक्टिंग की खूब तारीफ की है| वहीं अपनी वाइफ दीपिका और प्रभास की जमकर तारीफ की है|

दीपिका की तारीफ करते हुए रणवीर ने लिखा कि मेरी बेबी, तुम अपनी शालीनता और गरिमा से हर पल को ऊपर उठाती हो। तुम एक कविता, एक शक्ति हो। तुम तुलना से परे हो। मैं तुमसे प्यार करता हूं।

दीपिका ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ ओवरसाइज्ड ब्लैक कोट पहना था। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शोल्डर बैग के साथ पूरा किया। रणवीर सिंह ब्लैक मोनोक्रोम लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक ट्रेंच कोट पहना था।

वर्कफ्रंट 

दीपिका जल्द ही रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म “सिंघम अगेन” में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह और अन्य कलाकार भी होंगे। वहीं रणवीर ने आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म “रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी” में काम किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर ने किया है।

यह भी पढ़ें – यूपीए सरकार में सिर्फ 3 करोड़ किसान लाभान्वित हुए, एनडीए सरकार में 10 करोड़ किसान लाभान्वित हुए, राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.