एफआईआर दर्ज होने के बाद सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर दी सफाई, कहा – ‘मैं कन्नड़ भाषा और वहां के लोगों से प्यार करता हूं’

KNEWS DESK –  बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम एक विवाद का केंद्र बन गए हैं। कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों द्वारा कन्नड़ गीत गाने की मांग पर सोनू की प्रतिक्रिया ने स्थानीय समुदायों और सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है। इस घटना ने भाषाई असहिष्णुता और कलाकारों की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

क्या है पूरा मामला?

कॉन्सर्ट के दौरान जब सोनू निगम मंच पर अपना पहला गीत प्रस्तुत कर रहे थे, तभी कुछ छात्र उनसे कन्नड़ भाषा में गाना गाने की जोरदार मांग करने लगे। सोनू निगम ने इस व्यवहार को ‘धमकी भरा’ और ‘अस्वीकार्य’ बताया। उनका कहना है कि वह सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन जब कोई अपनी बात मनवाने के लिए दबाव बनाए या डराने की कोशिश करे, तो यह गलत है।

सोनू ने मंच से ही कहा, “चार-पांच छात्र जिस तरीके से कन्नड़ गाने की मांग कर रहे थे, वो धमकी जैसा लगा। मुझे यह रवैया स्वीकार नहीं है। यह प्रेम की भूमि है, नफरत की नहीं।”

सोनू निगम पर शिकायत दर्ज

इस विवाद ने राजनीतिक और सामाजिक रंग भी ले लिया जब कर्नाटक रक्षण वेदिके (KRV) नामक एक क्षेत्रीय संगठन ने सोनू निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सोनू के बयान से कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और यह भाषाई सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकता है। संगठन का कहना है कि यह बयान राज्य की सांस्कृतिक विविधता को चोट पहुंचाने वाला है।

सोनू निगम की सफाई

विवाद बढ़ने के बाद सोनू निगम ने एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं कन्नड़ भाषा और वहां के लोगों से प्यार करता हूं। मैंने हमेशा दक्षिण भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं और आगे भी गाता रहूंगा। लेकिन जब कोई धमकी या बदसलूकी करता है, तो चुप रहना ठीक नहीं होता।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी नाराजगी भाषा से नहीं, आक्रामक मांग करने के तरीके से थी।