KNEWS DESK – ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद चर्चाओं में आईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनके किसी बयान या वीडियो की नहीं, बल्कि उनका अपना घर छोड़ना है। बताया जा रहा है कि अपूर्वा ने मुंबई में अपना घर खाली कर दिया है और इस बारे में उन्होंने खुद एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।
धमकियों के बीच अपूर्वा का बड़ा फैसला
समय रैना के शो के दौरान दिए गए विवादित बयानों के बाद अपूर्वा मखीजा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं, उन्हें दुष्कर्म, एसिड अटैक और जान से मारने जैसी गंभीर धमकियां भी मिल रही हैं। इन तनावपूर्ण हालातों के बीच अपूर्वा ने अब अपना मुंबई वाला घर छोड़ दिया है।
भावुक कर देने वाला पोस्ट
अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो एक सफेद ड्रेस में रात के समय घर के अंदर खड़ी नजर आ रही हैं। कमरे की लाइट्स डिम हैं, माहौल शांत और भावुक सा लग रहा है। उनके पीछे गत्ते के डिब्बे, सफाई का सामान और पानी की बोतलें रखी दिख रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह उनके पैकिंग का आखिरी चरण है। तस्वीर के साथ अपूर्वा ने लिखा, “End of an era.” बस इतनी सी लाइन ने फैंस का ध्यान खींच लिया और अब सोशल मीडिया पर लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि क्या अपूर्वा मुंबई छोड़कर जा रही हैं?

फैंस में चिंता का माहौल
इस पोस्ट के बाद अपूर्वा के फैंस काफी चिंता में हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए पूछा है, क्या सब ठीक है?, कृपया अपना ध्यान रखें, तो कुछ ने कहा, हम जानते हैं ये समय आपके लिए आसान नहीं है, लेकिन आप इससे बाहर आ जाएंगी। अभी तक अपूर्वा मखीजा ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्होंने सिर्फ अपना घर बदला है या फिर वह मुंबई से पूरी तरह बाहर जा रही हैं।