KNEWS DESK – बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। चुम दरांग पर की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ लोगों ने एक्शन लेने की मांग की है। विवाद बढ़ने के बाद एल्विश यादव ने अपनी सफाई पेश की और अपने पॉडकास्ट से विवादित क्लिप हटा दी।
एल्विश ने रखा अपना पक्ष
एक वीडियो में एल्विश यादव ने कहा, ‘मैंने चुम दरांग के लिए जो कहा था, वो जानबूझकर नहीं था। अगर किसी को बुरा लगा है तो मैंने वह क्लिप हटा दी है। लोग मेरी बातों का गलत मतलब निकाल रहे हैं।’
एल्विश ने आगे सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने अपने पॉडकास्ट में कोविड और चाइनीज शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। मैंने बस इतना कहा था कि करणवीर को शायद कोविड हुआ होगा, जिससे उसकी टेस्टिंग और स्मेल चली गई होगी, इसलिए उसे चुम दरांग पसंद आ गई।’
क्यों ट्रोल हो रहे हैं एल्विश यादव?
यूट्यूबर के पॉडकास्ट ‘द लिटिल अड्डा कंपनी’ में रजत दलाल पहुंचे थे, जहां दोनों ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की चर्चा की। इसी दौरान एल्विश ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग को लेकर टिप्पणी की, जो विवाद का कारण बन गई। एल्विश यादव का बयान सामने आने के बाद भी सोशल मीडिया पर उनका विरोध जारी है। अब देखना यह होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है।