KNEWS DESK – भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध का असर अब खुलकर सामने आने लगा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स तक पर कार्रवाई की है। इस फैसले के तहत पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया गया।
हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम बैन पर तोड़ी चुप्पी
बताया जा रहा था कि हानिया आमिर जल्द ही सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाली थीं। इंडियन फैंस इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी एक्साइटेड थे। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, हानिया का भारत में डेब्यू लगभग फाइनल था, लेकिन अब मौजूदा हालातों को देखते हुए वह सपना टूट गया लगता है।


इंस्टाग्राम बैन के बाद हानिया आमिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “भारत ने मेरे इंस्टा पर बैन लगा दिया? अगली बार मेरा ट्विटर आज़माएं – मैं अभी भी यहां हूं, अनस्टॉपेबल!” उनकी यह बात तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग इसे भारत को चुनौती देने के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ हानिया की हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं।
मोदी जी पर किया तंज
हानिया ने एक अन्य ट्वीट में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “क्या मोदी जी कुछ भी… मतलब कुछ भी?” उनके इस बयान पर भारतीय यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर इस तरह की भाषा जारी रही तो जल्द ही उनका X अकाउंट भी बैन हो सकता है।
इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट चुका है। एक तरफ लोग कह रहे हैं कि हानिया को ऐसी बातों से परहेज करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कलाकारों को सियासी विवादों में घसीटना ठीक नहीं है।