भारत के बाद पाकिस्तान में भी बैन हुई ‘अबीर गुलाल’, वाणी कपूर हैं वजह

KNEWS DESK –  पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है, और इसका असर अब सीधे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ता नजर आ रहा है। हाल ही में भारत ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बैन कर दिया था। अब इसी राह पर चलते हुए पाकिस्तान ने भी इस फिल्म को अपने यहां रिलीज न करने का फैसला लिया है।

पाकिस्तान में भी नहीं होगी रिलीज

पाकिस्तानी सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर सतीश आनंद ने इस बात की पुष्टि की है कि ‘अबीर गुलाल’ अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म में भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर के शामिल होने के चलते यह फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होंने माना कि सीमा पार तनाव के चलते फिल्म इंडस्ट्री को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।

फिल्म में भारत-पाक कलाकारों की मौजूदगी के चलते दोनों देशों में इसे बैन कर दिया गया है। भारत ने पहले ही इस फिल्म पर रोक लगा दी थी, और अब पाकिस्तान ने भी इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिल्म की रिलीज डेट 9 मई तय की गई थी, लेकिन अब ये तारीख भी अधर में लटक गई है।

यूट्यूब से हटाए गए गाने

बैन के असर को साफ तौर पर देखा जा सकता है, क्योंकि फिल्म के गाने भी यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि ‘अबीर गुलाल’ फिलहाल किसी भी डिजिटल या थिएटर माध्यम से दर्शकों तक नहीं पहुंचेगी। भारत और पाकिस्तान में फिल्म के एक साथ बैन हो जाने से निर्माताओं और वितरकों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। सतीश आनंद ने कहा कि “यह समय फिल्म की रिलीज के लिए बेहद खराब है, और हम सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”