KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेता जय भानुशाली के साथ अपनी 14 साल की शादी को खत्म करने का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर साझा किए गए ज्वाइंट स्टेटमेंट में दोनों ने तलाक लेने की पुष्टि की थी, हालांकि यह भी साफ किया गया कि वे अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे।
तलाक के बाद माही का बड़ा कदम
तलाक की खबरों से फैंस हैरान रह गए थे, लेकिन अब माही विज ने अपनी ज़िंदगी में एक नया और सकारात्मक कदम उठाया है। दरअसल, तलाक के बाद माही ने खुद को एक नई कार गिफ्ट की है। सोशल मीडिया पर उनकी नई कार की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

आरती सिंह ने शेयर की तस्वीर
माही विज ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में अपनी नई कार के साथ पोज देते हुए तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी खास दोस्त आरती सिंह ने भी माही की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भावुक कैप्शन लिखा। आरती ने लिखा, “मैं बहुत-बहुत खुश हूं… ऐसे 10वीं गाड़ी ले तू। तू सिर्फ खुशियों की हकदार है। मजबूत लड़की… भगवान तुझे हमेशा आशीर्वाद दे।” इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स ने माही को जमकर बधाइयां दीं।
बता दें कि जय भानुशाली से तलाक के बाद माही ने अपने करीबी दोस्त नदीम कुरैशी के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने नदीम को अपना प्यार बताया और लिखा कि उन्होंने उन्हें दिल से चुना है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर माही और नदीम के रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे।
ट्रोल्स को माही का करारा जवाब
रिश्ते को लेकर ट्रोल होने के बाद माही विज ने चुप रहने के बजाय सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने साफ कहा कि जो लोग इस तरह की गंदगी फैला रहे हैं, उन पर उन्हें शर्म आती है। माही का यह बेबाक अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आया।