KNEWS DESK – बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बड़ी वारदात का शिकार होते-होते बच गए। दरअसल, आज सुबह 17 अगस्त 2025 को एल्विश यादव उर्फ़ राव साहब के घर पर अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
सुबह 5:25 पर चलीं गोलियां
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5:25 बजे बाइक पर सवार हमलावरों ने एल्विश यादव के घर के मेन गेट और ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। ये पूरी वारदात घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
https://www.instagram.com/p/DNcd8gdTg34/
एल्विश के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
इस घटना के बाद एल्विश यादव के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में उन्होंने लिखा, “हमारे घर पर जानलेवा हमला किया गया। अगर उस वक्त हम बाहर होते तो हमारी जान जा सकती थी। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, और न ही पहले कभी किसी तरह की धमकी, कॉल या मैसेज आया। पुलिस से अपील है कि इस पूरे मामले की गहन जांच हो और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।”
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने ली है। गैंग से जुड़े नीरज फरीदपुरिया और भाऊ भाऊ रिटोलिया का नाम इस वारदात से जुड़कर सामने आ रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
फायरिंग की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। इस घटना के बाद से एल्विश यादव और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।