धर्मेंद्र के बाद जैकी चैन के निधन की अफवाह से मचा हड़कंप, एक्शन स्टार पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों के बीच अब हॉलीवुड एक्शन स्टार जैकी चैन को लेकर भी सोशल मीडिया पर अफवाहों का तूफान उठ गया। रविवार सुबह से ही इंटरनेट पर पोस्ट्स वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया गया कि 71 साल के जैकी चैन का निधन हो गया है। इन पोस्ट्स में लिखा गया कि उनकी मौत की वजह उनकी पुरानी चोटें और स्वास्थ्य समस्याएं हैं।

लेकिन इन खबरों की कोई सच्चाई नहीं है। जैकी चैन पूरी तरह स्वस्थ हैं, और उनके करीबी सूत्रों ने ऐसी सभी अफवाहों को झूठा और भ्रामक बताया है।

सोशल मीडिया पर अचानक “RIP Jackie Chan” ट्रेंड करने लगा, जिसके बाद फैंस भड़क उठे और अफवाह फैलाने वालों को जमकर लताड़ा। कई फैंस ने लिखा – “जैकी चैन जिंदा हैं, बस थोड़ा आराम कर रहे हैं, उन्हें शांति में मत भेजो।”

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जैकी चैन की मौत की झूठी खबरें सामने आई हैं। साल 2015 में भी इसी तरह की अफवाहें फैली थीं, जिन पर खुद जैकी ने हंसते हुए कहा था, “मैं अब भी जिंदा हूं, अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हूं।”

इसी तरह आज सुबह बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं। इस पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने खुद सामने आकर इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया और अफवाहें फैलाने वालों से अपील की कि बिना पुष्टि के ऐसी संवेदनशील खबरें शेयर न करें।