KNEWS DESK – फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ग्रेसफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली अदिति राव हैदरी ने अपनी खूबसूरती, शालीनता और शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ‘बिब्बोजान’ के किरदार से छा जाने वाली अदिति 28 अक्टूबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। प्रोफेशनल लाइफ में जितनी कामयाब रहीं, उतनी ही दिलचस्प रही उनकी पर्सनल लाइफ और लव स्टोरी भी।
फिल्मी सफर की शुरुआत मलयालम सिनेमा से
अदिति राव हैदरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और साल 2006 में फिल्म ‘दिल्ली 6’ में नजर आईं। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2011 में आई फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से मिली, जिसमें उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई। इसी साल वे रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ में भी दिखीं, जिसने उन्हें बॉलीवुड में और मजबूत जगह दिलाई। इसके बाद अदिति ने ‘वजीर’, ‘पद्मावत’, ‘साम बहादुर’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग रेंज साबित की और साउथ सिनेमा में भी अपना जलवा दिखाया।
https://www.instagram.com/p/C_-EZGsyybm/
अदिति और एक्टर सिद्धार्थ की मुलाकात फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर हुई थी। यही फिल्म दोनों की जिंदगी में प्यार की शुरुआत लेकर आई। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने खुलासा किया था कि अदिति को देखते ही उन्हें लगा कि वो वही हैं जिनके बिना वो एक पल भी नहीं रह सकते।
छिपाई लव स्टोरी, फिर रचाई शादी
अदिति और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते को लंबे वक्त तक पब्लिक नहीं किया। दोनों ने मीडिया और फैंस से अपने रिलेशनशिप को गुप्त रखा। बाद में 2023 में दोनों ने सगाई की और अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। इसके बाद 16 सितंबर 2024 को अदिति और सिद्धार्थ ने साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली।
सिद्धार्थ से पहले अदिति की शादी अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से हुई थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद अदिति ने पूरी तरह अपने करियर पर ध्यान दिया और फिर सिद्धार्थ के रूप में उन्हें एक नया साथी मिला।