KNEWS DESK – साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव इन दिनों सोना तस्करी के गंभीर आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में बेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी, लेकिन इसके बावजूद रान्या राव जेल से बाहर नहीं आ सकीं। अब हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि जमानत मिलने के बावजूद रान्या जेल में क्यों हैं? इसका कारण है एक और सख्त कानून, जो इस मामले में लागू किया गया है।
विदेशी मुद्रा संरक्षण कानून बना रोड़ा
हालांकि कोर्ट ने रान्या राव को जमानत दे दी है, लेकिन उनके खिलाफ ‘विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम, 1974 (COFEPOSA)’ भी लागू किया गया है। जब तक इस अधिनियम के तहत उन्हें राहत नहीं मिलती, तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। यही वजह है कि कानूनी तौर पर मिली जमानत के बावजूद रान्या को रिहाई नहीं मिल पाई है।
चार्जशीट भी नहीं हुई दाखिल
इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाला पहलू यह है कि अभी तक डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) अधिकारी अदालत में कोई औपचारिक आरोप पत्र दाखिल नहीं कर पाए हैं। इसी कारण कोर्ट ने सशर्त जमानत तो दी, लेकिन रिहाई नहीं हो पाई।
कोर्ट ने रान्या राव और मामले के दूसरे आरोपी कोंडारू राजू को दो शर्तों पर जमानत दी है| दोनों भारत नहीं छोड़ सकते। वे किसी भी तरह की तस्करी या गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते। अगर इन शर्तों का उल्लंघन होता है तो उनकी जमानत तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।
कौन हैं रान्या राव?
रान्या राव साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और कर्नाटक के पूर्व डीजीपी हाउसिंग रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्हें हाल ही में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था, जब वो दुबई से 14.8 किलोग्राम सोना भारत ला रही थीं। पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर रंगेहाथों पकड़ लिया था।