न्यू ईयर पार्टी से निकलते ही लड़खड़ाईं एक्ट्रेस मौनी रॉय, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, फैंस कर रहे जमकर ट्रोल

KNEWS DESK – साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड सितारों के लिए धूमधाम से हुई, और 31 दिसंबर की रात बॉलीवुड के कई सितारे पार्टी करते नजर आए। इनमें अभिनेत्री मौनी रॉय और दिशा पाटनी भी शामिल थीं। हालांकि मौनी रॉय के लिए नए साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, क्योंकि पार्टी से बाहर आते वक्त वह बुरी तरह गिर पड़ीं।

नए साल की मस्ती के बाद हुआ हादसा

बता दें कि मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार और दोस्त दिशा पाटनी के साथ नए साल का जश्न मनाया। पार्टी से बाहर निकलते वक्त मौनी रॉय ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में थीं। जैसे ही वह क्लब से बाहर निकलीं, उनका पैर लड़खड़ा गया और वह फुटपाथ पर गिर पड़ीं। इस दौरान उनके पति सूरज ने तुरंत उनकी मदद की और सहारा देकर उन्हें उठाया। दिशा पाटनी भी उनके पास थीं और उन्होंने भी मदद की। इस घटना के बाद मौनी रॉय ने अपना चेहरा छिपाया और किसी तरह कार तक पहुंची।

वीडियो: मौनी रॉय धड़ाम से गिरीं, न्यू ईयर पार्टी से लौटते वक्त लड़खड़ाईं,  पति सूरज और दोस्त दिशा पाटनी ने संभाला - mouni roy fell down while  returning from new ...

सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हुआ वीडियो

यह घटना पैपराजी के कैमरों में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में मौनी रॉय को गिरते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद फैंस और ट्रोल्स का मिश्रित रिएक्शन सामने आया। कई प्रशंसकों ने अभिनेत्री के लिए चिंता जताई, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा, “उम्मीद है वह ठीक होंगी,” वहीं दूसरे ने कहा, “लगता है उनका बैलेंस बिगड़ गया।” कुछ ट्रोल्स ने यह भी कमेंट किया, “लगता है मौनी का दिमाग ठिकाने पर नहीं है,” और “पार्टी में ज्यादा नशा कर लिया है।”

क्या हुआ मौनी रॉय के साथ?

मौनी रॉय के गिरने का कारण उनका हाई हील्स में चलना हो सकता है, जो इस तरह की घटनाओं का मुख्य कारण बनता है। हालांकि, वीडियो से यह साफ नहीं होता कि मौनी रॉय के गिरने का कारण किसी अन्य स्थिति से जुड़ा था या फिर वह किसी अन्य कारण से असंतुलित हुईं।

क्या कहा मौनी रॉय ने?

इस घटना के बाद मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। हालांकि, फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई होगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.