एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

KNEWS DESK- फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पॉपुलर एक्टर मुकुल देव का 23 मई को 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन की खबर से सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम पर मुकुल देव के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा मुकुल… भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।” उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी कमेंट्स में अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।

वहीं, ‘सन ऑफ सरदार’ में मुकुल देव के साथ काम कर चुके विंदु दारा सिंह ने भी उनके निधन की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, “भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे मुकुल।” मुकुल देव ने अपना एक्टिंग करियर 1996 में टीवी शो ‘मुमकिन’ से शुरू किया था, जिसमें उन्होंने विजय पांडे का किरदार निभाया। इसके बाद वे ‘एक से बढ़कर एक’, ‘कहानी घर-घर की’, ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’ जैसे मशहूर टीवी शोज़ का हिस्सा रहे।

बॉलीवुड में मुकुल देव ने ‘दस्तक’ (1996) से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं, जिनमें शामिल हैं:

  • ‘सन ऑफ सरदार’

  • ‘आर राजकुमार’

  • ‘वजूद’

  • ‘क्रीचर 3डी’

  • ‘जय हो’

  • ‘भाग जॉनी’

उनकी एक्टिंग में गंभीरता, सहजता और हास्य का अनोखा मेल देखने को मिलता था, जो उन्हें एक विशिष्ट पहचान देता था। अभिनेता के अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म और टीवी जगत के कई कलाकार उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली: बवाना औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, कई धमाकों के बाद इमारत ध्वस्त