काम की तलाश में अचिंत कौर, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल वीडियो

KNEWS DESK – टीवी की दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्री अचिंत कौर इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई भूमिका नहीं, बल्कि एक खुला आग्रह है, जो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थीऔर ‘जमाई राजाजैसे लोकप्रिय शोज़ में निगेटिव रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अचिंत अब नए प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं।

सोशल मीडिया पर मांगा काम

सोमवार को अचिंत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल था— On the lookout for new work” यानी “नए काम की तलाश में”। इस वीडियो में अचिंत ने इमोशनल और सच्चे अंदाज़ में कहा कि वो एक एक्ट्रेस और वॉइस आर्टिस्ट हैं और अब नई और क्रिएटिव चुनौतियों की तलाश कर रही हैं।

वीडियो में अचिंत कहती हैं, हेलो दोस्तों, उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे। मैं एक एक्ट्रेस और वॉइस आर्टिस्ट हूं और पिछले कई सालों से अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करती आई हूं। अभी मैं नए और अच्छे काम के मौके तलाश रही हूं—चाहे वो फिल्म हो, वेब सीरीज, वॉइस ओवर या सोशल मीडिया कोलैबोरेशन। कुछ भी हो, जो क्रिएटिव हो, मैं पूरे दिल से करने को तैयार हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को उनके टैलेंट और स्किल्स की जरूरत है, तो वो उनसे या उनकी टीम से संपर्क कर सकता है।

भावुक कैप्शन ने छुआ दिल

अचिंत ने वीडियो के साथ लिखा, एक एक्टर की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं… और मैं अब अपने अगले सफर के लिए तैयार हूं। अगर आपको लगता है कि मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो मैं आपके साथ काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं।”

टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक शानदार सफर

अचिंत कौर का करियर बहुमुखी रहा है। उन्होंने किटी पार्टी’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘जमाई राजा’ जैसे हिट टीवी शोज़ में अपनी छाप छोड़ी है। फिल्मों में भी उन्होंने Haunted 3D’, ‘Heroine’, ‘2 States’, ‘Kalank’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है।

हाल ही में वे वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ में दुर्गा देवी के रोल में नजर आईं थीं, जो Zee5 पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा, वह घुड़चढ़ी’ फिल्म और वेब सीरीज Illegal – Justice, Out of Order’ का भी हिस्सा रही हैं।