सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल की लव स्टोरी में अभिषेक बच्चन ने निभाई अहम भूमिका, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की शादी को अब 21 साल हो चुके हैं| एक्ट्रेस और फिल्म मेकर गोल्डी बहल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है| लेकिन इनकी लव स्टोरी को शादी तक पहुंचाने वाले का नाम क्या आप जानते हैं?…आपको बता दें कि अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इन दोनों को मिलाने की भूमिका निभाई| इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया|

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के आने वाले एपिसोड में स्वतंत्रता दिवस की 77वां साल सेलिब्रेट करते दिखाया जाएगा| इस एपिसोड में स्पेशल मेहमान के रूप में अभिषेक बच्चन और सोनाली बेंद्रे नजर आएंगे| वहीं पर अभिषेक सोनाली की लव स्टोरी के बारे में बात करते दिखेंगे| पुराने दिनों को याद करते हुए एक्टर कहते हैं कि मेरी भाभी सोनाली मेरे ठीक बगल में बैठी हैं| मैंने उसके लिए उसके पति गोल्डी को चुना| वह बहुत क्लोज फ्रेंड हैं और मैं इसका क्रेडिट लेना चाहूंगा| मैं कबाब में हड्डी था! मैं उनके लिए कामदेव नहीं था लेकिन मैं गोल्डी से तब बात करता था जब वह सोनाली बेंद्रे की फिल्म अंगारे की शूटिंग कर रहे थे|

अभिषेक आगे बताते हैं कि मुझे लगता है कि गोल्डी और सोनाली तब पहली बार मिले थे और मुझे याद है कि उस समय गोल्डी मुझसे बात करते थे और कहते थे कि सोनाली बहुत अच्छी हैं| इसपर सोनाली कहती हैं कि वाकई में उनकी और गोल्डी की लव स्टोरी में अभिषेक का अहम रोल रहा है| एक्ट्रेस ने आगे कहा, मेजर साहब के दौरान, अभिषेक एक प्यारे इंसान की तरह थे जो हमारा ख्याल रखते थे, हम भी ऐसा करते थे|

आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे और बहल की पहली मुलाकात फिल्म नाराज के सेट पर हुई थी| दोनों ने 12 नवंबर 2002 में शादी की और  उनके बेटे रणवीर बहल का जन्म 11 अगस्त 2005 को हुआ|