आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ हुई रिलीज, फैंस से मिल रहे जबरदस्त रिव्यू

KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपने दिल को छू लेने वाले कंटेंट के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं। उनकी नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म के रिव्यूज की भरमार है और हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है।

फैंस ने किया रिएक्ट

आमिर खान के फैंस को लंबे समय से उनके कमबैक का इंतज़ार था और अब जब वो ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए लौटे हैं, तो हर कोई यही कह रहा है कि “आमिर ने फिर कर दिखाया”। एक यूजर ने लिखा, “आप हसेंगे, रोएंगे और गर्व महसूस करेंगे। यह सिर्फ फिल्म नहीं, एक अनुभव है। आमिर खान ने फिर एक बार दिल जीत लिया है।”

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “सीक्रेट सुपरस्टार के बाद आखिरकार मेरा आमिर खान वापस आ गया। इस तरह की और फिल्में बननी चाहिए।”

ट्रेड एनालिस्ट भी हुए प्रभावित

जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा , “मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। बदलते वक्त के साथ हमें भी बदलना चाहिए। आमिर खान ने इस मैसेज को बहुत खूबसूरती से पेश किया है।”

https://x.com/1mnCrypto/status/1935922975880175698

यूजर्स के मुताबिक, फिल्म में कॉमेडी, गहराई, इमोशनल कनेक्शन और क्लासिक स्टोरीटेलिंग का बेहतरीन मिश्रण है। एक यूजर ने लिखा, “यह फिल्म कल्ट क्लासिक बनने की काबिलियत रखती है। इसे सिर्फ 5 स्टार में नहीं नापा जा सकता, ये उससे कहीं ज्यादा है।”

https://x.com/ImAntoyy/status/1935930888128237886

https://x.com/Aniljani36/status/1935909250271674657

दमदार ओपनिंग की उम्मीद

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए पहले दिन का अनुमान काफी अच्छा है। तरण आदर्श का मानना है कि फिल्म 7.5 से 8 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग कर सकती है। फिल्म के कंटेंट और पब्लिक रिएक्शन को देखते हुए वीकेंड में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। दोनों की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने काफी सराहा है। ये पहली बार है जब आमिर और जेनेलिया स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और दर्शकों को यह नई जोड़ी काफी पसंद आ रही है।