KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह है उनके प्रोडक्शन हाउस की सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में किया गया बदलाव। आमिर खान प्रोडक्शंस ने हाल ही में फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी डीपी बदलकर वहां भारतीय तिरंगे की तस्वीर लगा दी है। यह बदलाव आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई और यूजर्स ने इसे लेकर जमकर बहस छेड़ दी।
डीपी बदली, बढ़ी चर्चा
शुक्रवार को लोगों ने गौर किया कि आमिर खान प्रोडक्शंस की डीपी में पहले जहां कंपनी का लोगो हुआ करता था, वहां अब भारतीय झंडे की तस्वीर नजर आ रही है। इसके साथ ही अकाउंट के बायो में लिखा है| “यहां अलग अंदाज है”, जो कि आमिर की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रचार से जुड़ा माना जा रहा है। हालांकि इस बदलाव के अलावा अकाउंट में कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया गया है।

सोशल मीडिया पर उठे सवाल
जहां कुछ लोगों ने इस बदलाव को सकारात्मक रूप में लिया, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स ने इसे “डैमेज कंट्रोल” करार दिया। सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चल रही बॉयकॉट की मांग के बीच इस डीपी चेंज को रणनीतिक कदम बताया जा रहा है।

एक Reddit यूजर ने लिखा, “हाहा! बॉयकॉट होने लगे तो अब देशभक्ति दिखा रहे हैं।” वहीं एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “क्या तिरंगा लगाने से बॉयकॉट रुक जाएगा?”
फैंस ने किया समर्थन
हालांकि, आमिर खान के समर्थक भी पीछे नहीं रहे। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि आमिर खान और उनके प्रोडक्शन हाउस ने पहले ही पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अपना समर्थन जताया था।
एक फैन ने लिखा, “ये लोग जानबूझकर भूल रहे हैं कि उसी दिन सेना के समर्थन में पोस्ट किया गया था।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “आमिर खान ने एक इवेंट में साफ कहा था कि भारत को जवाब चाहिए और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है।”