आमिर खान ने बेटे जुनैद खान को लेकर किया खुलासा, कहा – ‘उन्होंने मुझसे आज तक…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपने बेटे जुनैद खान के फिल्मी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जुनैद की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत कर रही हैं। हालांकि, दोनों कलाकार पहले ही ओटीटी पर अपनी अदाकारी का प्रदर्शन कर चुके हैं।

जुनैद और खुशी का फिल्मी डेब्यू

लवयापा एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो तमिल फिल्म लव टुडे का रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चैतन्य ने किया है। मूल तमिल फिल्म को प्रदीप रंगनाथन ने डायरेक्ट किया था और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब इसके हिंदी रीमेक को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें जुनैद और खुशी की फ्रेश केमिस्ट्री देखने को मिली। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आमिर खान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जुनैद लेते हैं अपने फैसले खुद

इवेंट के दौरान जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या जुनैद फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर उनसे सलाह लेते हैं, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,
“असल में जुनैद अपने फैसले खुद लेते हैं। उन्होंने मुझसे आज तक यह नहीं पूछा कि पापा, मुझे यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं। और यह एक अच्छी बात है। उन्हें अपने फैसले खुद लेने चाहिए, ताकि अगर गलती हो, तो उससे सीख सकें और अगर सही हो, तो उसका श्रेय भी खुद ले सकें।”

आमिर ने मजाक करते हुए कहा, “कभी-कभी तो मुझे यह समझाना पड़ता है कि तुम्हारा बाप आमिर खान है, कम से कम एक बार तो सुन लो। लेकिन ऐसा नहीं होता। इंडस्ट्री के बाकी लोग अपने बच्चों को मुझसे सलाह लेने भेजते हैं, लेकिन मेरे ही बच्चे हैं जो मेरी बात नहीं मानते।”