आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ जेनेलिया डिसूजा की कास्टिंग और ऐज गैप पर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘बहुत वक्त पहले की बात है जब…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के लिए तैयार है। 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म में आमिर एक बार फिर कुछ अलग और खास लेकर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोर चुका है, जिसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी को देखकर फैंस हैरान भी हुए और उत्साहित भी।

17 साल बाद जेनेलिया और आमिर साथ

जेनेलिया डिसूजा को आमिर खान की फिल्म में कास्ट करना किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा। याद दिला दें कि जेनेलिया ने आखिरी बार आमिर की प्रोडक्शन फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में उनके भतीजे इमरान खान के साथ रोमांस किया था। अब करीब 17 साल बाद वह खुद आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी।

इंटरव्यू में जब आमिर से फिल्म में जेनेलिया की कास्टिंग और उम्र के फासले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़ी ईमानदारी और हल्के फनी अंदाज़ में जवाब दिया। आमिर ने हंसते हुए कहा, “अब इमरान भी मेरी उम्र का हो चुका है।” उन्होंने बताया कि शुरुआत में जेनेलिया के नाम पर उन्हें भी थोड़ी झिझक हुई, लेकिन किरदार की मांग और उनकी अदाकारी को देखते हुए उन्होंने जेनेलिया को साइन किया।

VFX के सहारे उम्र नहीं रही बाधा

आमिर खान ने साफ किया कि आज के दौर में उम्र महज एक संख्या रह गई है। उन्होंने कहा,“पहले जब किसी एक्टर को 18 या 20 साल के किरदार निभाने होते थे तो प्रोस्थेटिक्स का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब तकनीक इतनी उन्नत हो चुकी है कि VFX की मदद से कोई भी एक्टर किसी भी उम्र के किरदार को निभा सकता है| चाहे वो 20 हो या 80।”

फिल्म में मां भी करेंगी डेब्यू

‘सितारे जमीन पर’ से जुड़ी एक और दिलचस्प बात यह है कि इसमें आमिर खान की 90 वर्षीय मां भी नजर आएंगी। यह उनका एक्टिंग डेब्यू होगा। आमिर ने बताया कि एक दिन उनकी मां शूटिंग देखने सेट पर आई थीं, तभी फिल्म के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना ने उन्हें एक वेडिंग सॉन्ग में शामिल होने के लिए कहा और उन्होंने खुशी-खुशी हां कर दी। आमिर ने कहा, “मैं खुद हैरान रह गया कि अम्मी मान गईं। यह पल मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।”