KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के दिलों में इसने खास जगह बना ली है। लेकिन फिल्मों से इतर आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ, खासकर गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में हैं। अब खुद आमिर ने इस रिश्ते पर खुलकर बात की है और साफ किया है कि वो दिल से गौरी से शादी कर चुके हैं।
आमिर ने रिश्ते पर की पुष्टि
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने गौरी स्प्रैट संग अपने रिश्ते की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “मैं दिल से गौरी से शादी कर चुका हूं। हम दोनों साथ हैं और एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं। हम पार्टनर्स हैं।” हालांकि, आमिर ने यह भी जोड़ा कि वे इस रिश्ते को कानूनी रूप से मान्यता देंगे या नहीं, यह भविष्य में तय किया जाएगा। उनके मुताबिक, दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव और प्रतिबद्धता ही सबसे अहम है।
आमिर ने यह भी बताया कि शादी को लेकर उन्होंने पहले ही एक फैसला किया था। उन्होंने कहा, “गौरी से मिलने से पहले मैं सोचता था कि अब इस उम्र में कौन मिलेगा? और मैं खुद को बूढ़ा महसूस करने लगा था। मैंने सोच लिया था कि अब शादी नहीं करूंगा।” लेकिन गौरी से मिलने के बाद उनके सोचने का नजरिया बदल गया। दोस्ती प्यार में बदली और अब वे दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं।
पहले दो शादियों का जिक्र
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं। बाद में उन्होंने किरण राव से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी तलाक पर खत्म हुआ। हालांकि आमिर खान आज भी अपनी दोनों एक्स वाइव्स के साथ अच्छा रिश्ता बनाए हुए हैं। “रीना और किरण आज भी मेरे अच्छे दोस्त हैं। हम एक-दूसरे को समझते हैं और सम्मान करते हैं,” आमिर ने कहा।
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यह फिल्म भावनाओं, सपनों और संघर्ष की एक प्रेरणादायक कहानी है, जिसने न सिर्फ आम दर्शकों बल्कि समीक्षकों का भी दिल जीत लिया है।