आमिर खान बेटी ईरा की शादी में हुए इमोशनल, कई बार आंखों से आंसू पोछते दिखे एक्टर

KNEWS DESK – आमिर खान की लाडली बेटी ईरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग पहले कोर्ट मैरिज और फिर उदयपुर में ग्रैंड क्रिश्चियन वेडिंग की| वहीं अब आमिर खान की बिटिया रानी की ग्रैंड शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं| एक वीडियो में आमिर खान बेटी की शादी में काफी इमोशनल दिख रहे हैं|

दुल्हन के लिबाज़ में बेटी आयरा को देख इमोशनल हुए आमिर खान, रोक नहीं पाए अपने आंसू

 

ईरा की शादी में खूब रोए पापा आमिर 

ईरा और नूपुर की जब स्टेज पर क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी हो रही थी तब आमिर खान अपने आंसू पोंछते हुए नजर आए थे| वहीं वायरल हो रहे एक और वीडियो में एक्टर अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता संग दुल्हन बनी बेटी ईरा की बांह थामे हुए उन्हें शादी के लिए ले जाते हुए नजर आ रहे हैं| इस दौरान एक्टर एक बार फिर अपनी आंखों से छलके आंसू पोंछते हुए नजर आए|

शादी की तस्वीरें खूब हुई थी वायरल 

ईरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्ट्रड मैरिज की थी| इस शादी में कपल के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के लोग शामिल हुए थे| इस शादी की खूब चर्चा हुई थी| दरअसल दूल्हे मिया नूपुर बनियान और शार्ट्स पहनकर 8 किमी तक जॉगिगं करते हुए बारात लेकर पहुंचे थे| वहीं दुल्हन ईरा ने भी अपनी कोर्ट मैरिज के दौरान ब्लाउज के साथ हैरम पैंट पहनकर हर किसी को हैरान कर दिया था| इस यूनिक शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुई थी|

10 जनवरी को कपल ने की क्रिश्चियन वेडिंग

रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद ईरा खान और नूपुर शिखरे परिवार और  क्लोज फ्रेंड्स के साथ उदयपुर पहुंचे थे| कपल की ट्रेडिशनल वेडिंग के फंक्शन 8 जनवरी को मेहंदी सेरेमनी से शुरू हुए थे| इसके बाद ‘हाय टी’ और डिनर पार्टी हुई| उसी दिन कपल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक स्लीपर पार्टी भी होस्ट की थी| ईरा और नूपुर का संगीत फंक्शन 9 जनवरी को हुआ था| इसके बाद कपल ने 10 जनवरी को क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की|

13 जनवरी को होगा कपल का ग्रैंड रिसेप्शन

आमिर खान की बेटी ईरा की नूपुर संग पहले कोर्ट मैरिज और अब ट्रेडिशनल वेडिंग भी हो चुकी है| अब आमिर खान बेटी के ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी कर रहे हैं| खबरों के मुताबिक ईरा और नूपुर की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी 13 जनवरी को होगी| इस पार्टी में आमिर खान ने अपने बॉलीवुड के तमाम फ्रेंड्स और को-स्टार्स को इनवाइट किया है| कहा जा रहा है कि शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक तमाम स्टार्स आमिर खान की बिटिया रानी की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत कर सकते हैं|

यह भी पढ़ें – अवैध फायर आर्म्स हथियार रखने वाले के खिलाफ की कार्रवाई, प्रागपुरा थाना प्रभारी ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार